SSCGuides
  • Home
  • NCERT Books
  • Class 10
    • NCERT Solutions for Class 10 Hindi
    • NCERT Solutions for Class 10 English
    • NCERT Solutions for Class 10 Maths
    • NCERT Solutions for Class 10 Science
    • NCERT Solutions for Class 10 Social Science
  • Class 11
    • NCERT Solutions for Class 11 Biology
    • NCERT Solutions for Class 11 English
    • NCERT Solutions for Class 11 Chemistry
    • NCERT Solutions for Class 11 Physics
    • NCERT Solutions for Class 11 Math
    • NCERT Solutions for Class 11 Economics
  • Class 12
    • NCERT Solutions for Class 12 Biology
    • NCERT Solutions for Class 12 English
    • NCERT Solutions for Class 12 Chemistry
    • NCERT Solutions for Class 12 Physics
    • NCERT Solutions for Class 12 Math
    • NCERT Solutions for Class 12 Economics
  • Study Materials
  • Essays

सरकारी Teacher कैसे बनें? Teacher Training Courses After 12th

June 19, 2020 by SSCGuides Leave a Comment

सरकारी Teacher कैसे बनें? 12th पास करने के बाद Teacher बनाना चाहते है लेकिन एक Teacher बनने के लिए कौन सा Course करे? और उस Course के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए? आदि के बारे में जानकारी नहीं और अब 12th पास करने के बाद Teacher बनने के लिए Top Course के बारे में जानना चाहते है। आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस Article में 12th पास करने के बाद Top Teacher Training Courses की list लेकर आयें है जो आपके Teacher बनने के सपने को आसान करते है। हमने नीचे Top Course के बारे में और उसके लिए Eligibility, Course Syllabus और उस Course को करने के बाद के Job Profile आदि सभी के बारे में Detail में जानकारी Share की है। So अगर आप Teacher बनाना चाहते है तो नीचे दी गयी Teacher Training Courses list आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

Contents show
1 सरकारी Teacher कैसे बनें?
2 12th और Graduation के बाद बेस्ट Teacher Training Courses
2.1 1. BA + B.Ed. Integrated Course
2.2 2. B.SC. + B.ED Integrated Course
2.3 3. B.EL.ED (Bachelor of Elementary Education)
2.4 4. D.EL.ED ( Diploma in Elementary Education)
2.5 5. B.ED (Bachelor of Education)
2.6 6. DPE (Diploma in Physical Education)
2.7 7. B.P.ED. (Bachelor of Physical Education)
2.8 8. Special Education Courses
2.9 9. Assistant Professor After Master’s
2.10 10. Advanced Courses
2.11 Teacher Training के Career और Jobs
2.12 Final Word

सरकारी Teacher कैसे बनें?

जैसा कि आज हम सभी जानते है कि एक अच्छे भविष्य के लिए एक उच्च शिक्षा के साथ-साथ एक उच्च शिक्षक का होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि शिक्षक के मार्गदर्शन के बिना जीवन को सही रास्ते पर ले जाना काफी कठिन हो जाता है। शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी भी छात्र को उसके उज्वल भविष्य की ओर ले जाने में उसकी मदद करता है। इसलिए आज दुनिया भर में शिक्षक का हर जगह काफी सम्मान किया जाता है। क्योंकि एक शिक्षक ही समाज को शिक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते है।

सरकारी Teacher कैसे बनें

हम ये भी कह सकते है कि जिस तरह से एक रोगी को उपचार के लिए औषधि की आवश्कयता होती है बैसे ही आज समाज या किसी छात्र को इसके अच्छे भविष्य के लिए एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। लेकिन अब एक अच्छा शिक्षक बनने के किये क्या करे? या 12th पास करने के बाद कौन से Course को Select करे जिससे एक अच्छा Teacher बन सके। इन्ही कुछ बातों को ध्यान में रखकर हमने इस पोस्ट Teacher Training Courses के बारे में Mostly उन Student के लिए Share की है जो 12th पास करने के बाद Teaching में अपने कैरियर को बनाना चाहते है। ताकि उनको किसी तरह समस्या ना हो।

भारत बड़ी आबादी वाला देश है जहां Student की संख्या ज्यादा है इसलिए भारत उच्च श्रेणी के शिक्षक की कमी का सामना कर रहा है। तो अगर आप शिक्षण के क्षेत्र में जाना चाहता है या फिर हम कहे सकते है कि अपना Carrier एक टीचर के रूप में बनना चाहते है तो आपके लिए काफी सुनहरा मौका है। क्योंकि आज प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूल में भारी संख्या में शिक्षक की डिमांड है जिससे नौकरी आसानी से मिल जाती है, तो अगर आप नीचे दिए गए किसी भी Teacher Training Courses को पूरा करते है तो आज के दौर में यह आपके भविष्य के लिए काफी अच्छा हो सकता है। आप अपने अनुसार नीचे दी गयी Teacher Training Courses की लिस्ट में किसी एक Course Select कर सकते है और अपने भविष्य को उज्वल बना सकते है।

12th और Graduation के बाद बेस्ट Teacher Training Courses

अगर आप 12th पास करने के बाद Teaching में अपना Carrier बनाना चाहते है तो आपके लिए यह काफी अच्छा विकल्प है। लेकिन अब आप जानते ही होंगे कि किसी भी क्षेत्र में नौकरीं पाने के लिए उस क्षेत्र के बारे में उचित जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। जिसके लिए आपको उस क्षेत्र से जुड़े course के बारे में पढ़ाई करनी होती है। अब ऐसे ही Teacher बनने के लिए teaching Course को करना जरूरी होता है ताकि आप एक अच्छे और योग्य शिक्षक बन सके। इसलिए हमने नीचे कुछ top Teacher Training Courses के बारे में बताया जिसमे आप अपने अनुसार किसी एक को Select कर सकते है।

1. BA + B.Ed. Integrated Course

B.Ed. जिसकी Full form Bachelor of Education होती है यह postgraduate Bachelor of Arts and Bachelor of Education Degrees (Dual Degree) course है जो पूरे 4 साल का Course है। लेकिन अभी हाल ही में सरकार ने इस Course को एकीकर्ता कर दिया है। मतलब की भारत में कुछ समय से Teacher की demand को पूरा करने के लिए सरकार ने BA B.Ed दोनों को एक साथ जोड़ दिया है। ताकि Student को ज्यादा परेशानी ना हो, B.Ed यह एक ऐसा Course है जो Student के Teaching के लिए फिट करता है। भारत भर में इस Course के लिए जगह – जगह संस्थान मौजूद है।

Eligibility

इस Course को करने के लिए Student English Subject के साथ किसी भी Subject से 12th 50% Marks के साथ पास होना चाहिए। इस Course के लिए आसानी से Admission मिल जाता है भारत में कई ऐसी संस्थान मौजूद है Course के लिए Directly Admission देती है। अगर आप इस Course को करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो CTET (Central Teacher Eligibility Test) को Creack कर सकते है इस Test को पास करने के बाद आप पूरे भारत में किसी भी college में Teaching के लिए Apply कर सकते है। इसके अलावा आप राज्य स्तर पर होने वाली परीक्षा TET भी शामिल हो सकते है।

2. B.SC. + B.ED Integrated Course

12th पास Student के लिए B.SC. + B.ED काफी अच्छा Course है यह 4 साल का होता है, जो की B.SC. + B.ED दोनों Courses का सयोजना है जो की Student को एक Best Teaching के लिए तैयार करता है. बैसे अभी तक B.SC या B.ED करने के बाद इसके लिए अलग से Course उपलब्ध थे लेकिन अब इन दोनों को joined करने से Student चीज़े काफी आसान हो गयी है।इस Course को करने के लिए Student अपने पसंद के अनुसार किसी Subject को Select करके इस Course को सयोजन को आगे बड़ा सकते है.।

Eligibility

इस Course को करने के लिए Student 12th Science से 50% Marks के साथ पास होना चाहिए। लेकिन जो Student D.Ed कर चुके है वह इसके लिए सीधे 2 Year में Admission ले सकते है।
इस Course को भी करने के बाद आप CTET (Central Teacher Eligibility Test) Creak कर सकते है जिससे आपको भारत के सभी School में Teaching का मौका मिल सकता है. इसके साथ ही राज्य स्तर TET के लिए भी जा सकते है।

3. B.EL.ED (Bachelor of Elementary Education)

12th पास करने के बाद Teaching के लिए B.El.E (Bachelor of Elementary Education) काफी अच्छा Course है जो पूरे 4 साल का Course होता है जिसमे Student को 3 साल Theory Part की Study करायी जाती है और 1 साल Student को को व्यावहारिक अभ्यास की Training दी जाती है B.EL.ED. Course Student को primary school में teacher की भूमिका निभाने के योग्य बनाता है।

Eligibility

इस Course के लिए Student को किसी भी Subject में 12th 50% marks के साथ पास होना चाहिए। इस Course को ऐसी बहुत सी संस्थान भारत में मौजूद है जो इसके लिए Admission देती है।
यह Course भी काफी अच्छा Course Diploma Course है क्योंकि आप इस Course को करने के बाद CTET (Central Teacher Eligibility Test) Creak कर सकते है और केंद्रीय विद्यालय में Teaching करने का मौक़ा पा सकते है।

4. D.EL.ED ( Diploma in Elementary Education)

D.El.Ed जिसकी Full Form ( Diploma in Elementary Education) होती है जो की 2 साल का Diploma Course है। जो की Student को elementary school teacher के योग्य बनाता है, अगर आप Teaching करना चाहते है तो आपके लिए यह काफी अच्छा Course है अच्छी बात यह है की आप इस Course को सिर्फ दो साल में Complete कर सकते है।

Eligibility

इस Course को करने के लिए Student 12th किसी भी Subject से 50% Marks से पास होना चाहिए लेकिन ये % marks आप जिस College/University में Admission लेते है उसके आधार पर अलग हो सकते है।

5. B.ED (Bachelor of Education)

B.Ed ((Bachelor of Education) एक PG Course है जो की पहले 1 साल का था लेकिन अब इस Course को 2 साल का कर दिया है। Course को करने के बाद आप higher secondary और secondary Teacher के लिए जा सकते है अगर आप चाहे तो इस Course को Postgraduate करने के बाद भी कर सकते है।

Eligibility

अगर course को करना चाहते है तो इसके लिए आपके BA, B.Sc. or B.Com जैसी Degree में 50% अंक होना आवश्यकता है। बाकि इस Course को करने के लिए भारत में कई University/College मौजूद है तो यह आप पर निर्भर करता है की किस College में इस Course के लिए Admission ले सकते है, मतलब की आप जिस College में B.ED Course करते है तो यह आपके number हर University/College के लिए अलग हो सकते है।
B.Ed ((Bachelor of Education) करने के बाद आप CTET (Central Teacher Eligibility Test) के लिए Apply कर सकते है और भारत में कही भी शिक्षण करने का अवसर प्राप्त कर सकते है।

6. DPE (Diploma in Physical Education)

DPE ((Diploma in Physical Education) जो की एक undergraduate Diploma certificate Course है जो की दो साल का Course है यह Course पूरी तरह से Physical Education पर आधारित है।

Eligibility

इस Course को 12th पास करने के बाद कर सकते है बस इसके लिए आपको 12th में 50% Marks होना चाहिए। लेकिन यह Marks हर संस्थान के अलग – अलग हो सकते है।

7. B.P.ED. (Bachelor of Physical Education)

B.P.ED (Bachelor of Physical Education) एक undergraduate degree Course है जिसे BPE course के नाम से भी जाना जाता है, B.P.ED मुख्यता 3 साल का Course है जिसमे Student को physical education के बारे में Knowledge दी जाती है.अगर आप इस Course को पूरा कर लेते है तो शारीरिक शिक्षा के अध्यापक के पद पर कार्य कर सकते है।

Eligibility

अगर आप B.P.ED Course को करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12th 50% Marks से पास होना आवश्यक है। तभी आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है।

8. Special Education Courses

Special education program एक ऐसा Course है जो ऐसे Student के लिए कराया जाता है जो विशेष रूप से मानसिंक दिमाग से पीड़ित होते है इस Course को करने के लिए Student नीचे दिए गए किसी एक Course का चयन कर सकते है।

  • B.Ed. Special education
  • D.Ed. Special education
  • BA B.Ed. Special education
  • Diploma in early childhood special education
  • M.Ed. Special education

9. Assistant Professor After Master’s

Assistant Professor After Master’s Course जो आपको Teaching के क्षेत्र आगे तक ले जा सकता है मतलब की आप Master Degree पूरी करने के Net/set/slet Exam को Creak कर सकते है और एक अच्छे Assistant Professor बन सकते है। जिसकी डिमांड आज काफी है, इस कोर्स को करने बाद आप जल्दी नौकरी के लिए जा सकते है।

10. Advanced Courses

शिक्षक बनने के लिए कुछ आप नीचे दिए Course में किसी का चयन कर सकते है यह काफी अच्छे Course है जिन्हे आज Student करना काफी पसंद करते है।

  • M.Ed.
  • M.Phil. in Education
  • M.Sc. Education
  • MA Education

Teacher Training के Career और Jobs

Teacher Training Courses करने के बाद अगर Carrier नौकरी की बात करे तो जैसा की सभी जानते है की आज हर जगह उच्च श्रेणी के शिक्षक की काफी Demand फिर चाहे वह सरकारी संस्थान हो या फिर प्राइवेट संस्थान हो, अक्सर शिक्षक के पदों के लिए भर्ती निकलती रहती है जिनमे आप आवेदन कर सकते है।

बाकी आप कौन सा Course करते है इस पर निर्भर करता है की आप शिक्षक के रूप में की पद पर काम कर सकते है अगर Teachers Vacancy की बात करे तो Higher Secondary level teacher, Elementary school teaches, Primary teacher, Assistant professor जैसे पद मौजूद है जहाँ आप किसी भी संस्था में शिक्षक के रूप में काम कर सकते है।

अगर आप अपने carrier को Teaching में आसान बनाना चाहते है तो TET या फिर CTET (Central Teacher Eligibility Test) के लिए Apply कर सकते है, और CTET को Creak कर लेते है तो पूरे भारत में शिक्षक पदों के लिए Apply कर सकते है।

  • Arts Student 2020 में 12th के बाद क्या करे? – Top 15+ Courses
  • 12th के बाद ITI Courses | Eligibility, सैलेरी, एडमिशन, करियर
  • 12th Science के बाद 2020 में क्या करे? – Top 50+ PCM/PCB Courses
  • Commerce Student 2020 में 12th के बाद क्या करे? – Top 25+ Courses
  • Top Management Courses To Do After 12th
  • Nursing Courses | Nursing After 12th | PG Courses | Careers

Final Word

आज ज्यादा से ज्यादा Student 12th पास करने के बाद ऐसे course को करना चाहते है जिससे कि वह अच्छा अध्यापक बन सके। अब क्योंकि सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि दुनिया भर में आज Teachers की मांग बढ़ती जा रही है। जिससे इस क्षेत्र में नौकरी मिलना काफी आसान हो गया सरकारी स्कूल, कॉलेज हर जगह शिक्षक के विभिन्न पदों के लिए अक्सर भर्ती निकलती है।

इसके अलावा इस क्षेत्र में एक अध्यापक को काफी सम्मान भी मिलता है। इसलिए आज ज्यादा से ज्यादा Student 12th पास करने के बाद एक शिक्षक के रूप में काम करना चाहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने अपनी इस पोस्ट में Teacher Training Courses After 12th & Graduation के बारे।में बताया ताकि स्टूडेंट अपने बेहतर भविष्य के लिए अच्छे Course का चयन कर सके।

आशा करता हूँ कि आपको हमारी आज की पोस्ट में दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण रही होगी। दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट में दी गयी आज की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें Teacher Training Courses After 12th & Graduation के बारे में उचित जानकारी मिल सके और वह अपने कैरियर को बेहतर बना सके।

Join Telegram Group
Join our Facebook Group

Filed Under: Career

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • NCERT Solutions for Class 11 Physics Chapter 4 – Motion in a Plane
  • NCERT Solutions for Class 11 Physics Chapter 3 – Motion in a Straight Line
  • NCERT Solutions for Class 11 Physics Chapter 2 – Units and Measurements
  • NCERT Solutions for Class 11 Physics Chapter 1 – Physical World
  • NCERT Solution for Class 12 Macroeconomics – Open Economy Macroeconomics

Site Links

  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Sitemap

Copyright © 2021 SSCGuides - All Rights Reserved.