Top Courses After 12th Science in 2022: 12th से Science की पढ़ाई कर रहे Student के लिए अक्सर यह परेशानी का सबब बन जाता है की आखिर Science से 12th पास करने के बाद कौन सा कोर्स करे। क्योंकि 12th करने के बाद भारत में ऐसे कई तरह के Course है जिनके Science स्टूडेंट कर सकते है। लेकिन अब सबसे अच्छा कौन सा है। या फिर ऐसा कौन सा Course करे जिसको करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाये है। क्योंकि हर Students और उसके माता यही चाहते है की बच्चे को ऐसा Course कराया जाये जिससे उसको नौकरी के अवसर जल्दी मिल सके। तो Friends अगर आप 12th Science Student है और अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने और 12th Science (60+ PCM & PCB) Top Course के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत Useful साबित हो सकती है क्योंकि आज हम अपने इस Article में Top Courses After 12th Science in 2020 | 60+ PCM & PCB Courses के बारे में Detail में जानकारी देने जा रहे है।
List of Courses Courses After 12th Science (PCM GROUP)
सभी Student जानते है की 12th करने के बाद ही छात्र के आगे के करियर का रास्ता खुलता है। इसलिए हमेशा 12th पास करने के बाद ऐसे Course का चयन करना चाहिए जो आपको अपने उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाए। आपको बता दे की Science ( PCM & PCB) से 12th पास करने के बाद बहुत से ऐसे Course मिल जाते है जिनके लिए आप Apply कर सकते है। जैसे Engineering, MBBS, B.Sc. आदि। जैसे कई Cours है। इन्ही कुछ ऐसे Course को आज हमने अपने इस लेख में Cover किया है। मतलब की science ( PCM & PCB) से 12th पास करने के बाद Student के लिए Top Course कौन से है, उनकी अवधि कितनी है और उनके करने के बाद Student किस्में अपना Carrier बना सकते है। इसके बारे में Detail में जानकारी दी है. जो की 12th से Science की पढ़ाई कर रहे Student के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
1. Engineering Courses
12th से science पास करने के बाद Engineering करना मतलब की B.Tech सबसे Best Course है जो मुख्यता 4 वर्ष का होता है। हर साल इसमें 2 semester की पढ़ाई करनी होती है। और हर Semester में लगभग 5 से 6 Subject होते है। मतलब कुल मिलाकर आपको इस 4 साल के कोर्स में लगभग 40 सब्जेक्ट पड़ने होंगे और 16 बार Exam देना होगा।
B.Tech करने के बाद आप M.Tech कर सकते है।
Engineering करने के बाद नौकरी की बात करे तो इस Course को करने के बाद Private Sector में ज्यादा नौकरी निकलती है. जो अच्छी सैलरी भी Provide करती है। तो आपके लिए यह काफी अच्छा Course साबित हो सकता है। आज science के Student इस Course को करना सबसे ज्यादा पसंद करते है। B.Tech Course को करने के लिए कई Branch होती है।
Branch List Of B.Tech
B.tech कोर्स करने विभिन्न Branch होती है जिसमे आप अपनी Knowledge के अनुसार Select कर सकते है। जैसे की अगर आपको Computer के बारे में ज्यादा Knowledge है तो आप IT, या CS Branch का चयन कर सकते है. और अगर आपको मशीन के बारे में अधिक जानकारी है तो आप Mechanical Engineer को Select कर सकते है. मतलब की यह आपके रुचि पर निर्भर करता है. बाकी हमने नीचे Branch List Of B.Tech दी है।
- Mechanical Engineering
- Electrical Engineering
- Civil Engineering
- Chemical Engineering
- Computer Science Engineering
- IT Engineering
- IC Engineering
- EC Engineering
- Electronics Engineering
- Electronics and Telecommunication Engineering
- Petroleum Engineering
- Aeronautical Engineering
- Aerospace Engineering
- Automobile Engineering
- Mining Engineering
- Biotechnology Engineering
- Genetic Engineering
- Plastics Engineering
- Food Processing and Technology
- Agricultural Engineering
- Dairy Technology and Engineering
- Agricultural Information Technology
- Power Engineering
- Production Engineering
- Infrastructure Engineering
- Motorsport Engineering
- Metallurgy Engineering
- Textile Engineering
- Environmental Engineering
- Marine Engineering
- Naval Architecture
Admission process:
इस Course में Admission की बात करे तो आप Direct College में जाकर Admission ले सकते है। लेकिन College में आपको आपके 12TH के Marks के अनुसार Branch दी जाती है।
इसके अलावा B.Tech में प्रवेश के लिए Entrance Exam होता है। तो आप अपने According Engineering के लिए Admission ले सकते है।
Fees:
Engineering B.Tech की अगर फ़ीस की बात करे तो यह पूरी तरह से College/ University पर निर्भर करता है क्योंकि इसके लिए हर College/ University की अपनी अपनी अलग फ़ीस होती है। बाकी Private संसथान में लगभग 60000 से 70000 तक हर Semester की Fees होती है। और सरकारी में इससे कम होती है।
Job profiles:
Engineering B.Tech करने के बाद आपको नीचे दी गयी जॉब में Selection पा सकते है-
- Chief Engineer
- Assistant Engineer
- Supervisor
- Consultant
- Salary
इस Course को करने के बाद और JOB में मिलने वाली अगर सैलरी की बात करे तो लगभग Starting में आपको 30-75 हजार तक आराम से मिल जाते है। बाकी यह आपकी Performance के अनुसार बढ़ भी सकते है। यह आप पर निर्भर करता है। और आप किस कंपनी में जॉब करते है उस पर निर्भर करता है।
2. B.SC Courses
Engineering के बाद अगर 12th से Science की पढ़ाई कर रहे Student के लिए Course की बात करे तो B.Sc. सबसे बेस्ट Course है। यह Course मुख्यता 3 बर्ष का होता है। इसे करने के बाद आप PG Course भी कर सकते है। Engineering की तरह इसमें भी कई ब्रांच होती है जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते है –
Some good B.Sc. Courses
- B.Sc. Agriculture
- B.Sc. Horticulture
- B.Sc. Forestry
- B.Sc. IT
- B.Sc. Computer Science
- B.Sc. Chemistry
- B.Sc. Mathematics
- B.Sc. Physics
- B.Sc. Hotel Management
- B.Sc. Nautical Science
- B.Sc. Sports Management
- B.Sc. Electronics
- B.Sc. Electronics and Communication
- B.Sc. Biotechnology
- B.Sc. Aviation
- B.Sc. Animation and Multimedia
Admission process:
B.Sc. में प्रवेश Student के 12th नंबर ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि अच्छे College में इस Course के लिए मेरिट की हिसाब से Admission दिया जाता है। अगर आपके अच्छे नंबर है तो आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन के लिए Apply कर सकते है. बाकी आप चाहे तो प्राइवेट कॉलेज में भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
Fees :
इस Course को करने के लिए हर संस्थान की फ़ीस अलग होती है। तो जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेते है. वहां बेहतर जानकारी प्राप्त करने के बाद ही एड्मिशन ले। बाकी अगर सरकारी संसथान की बात करे तो इसकी फीस काफी कम होती है लेकिन प्राइवेट कॉलेज में लगभग 40000 से 60000 के पास हर साल इसकी जाती है।
Job profiles:
B.Sc. करने के बाद आपके सामने शिक्षक बनने के कई रस्ते खुल जाते है। बाकि अपने किस ब्रांच से इस कोर्स को पूरा किया है इस पर निर्भर करता है. बैसे इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के कई अवसर होते है और भी अच्छी सैलरी मिलती है।
3. B.Arch
(Bachelor of Architecture) Science से 12th पास छात्रों के लिए काफी अच्छा कोर्स है। यह B.Arch की अवधि कोर्स है। नौकरी के अवसरों के बारे में बात करे तो इस कोर्स को करने के बाद हैं, तो आप अपने खुद के प्लानिंग, डिजाइनिंग और घरों और छोटे प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर में अच्छी सैलरी मिलती है।
Admission process
B.Arch. (Bachelor of Architecture.) में मेरिट लिस्ट और Student के 12th के नंबर पर एडमिशन दिया जाता ह।इसके साथ ही इस कोर्स के लिए (NATA, JEE, State level exams, College level exams etc) के द्वारा कराये गए Exam में आने नंबर के अनुसार अच्छे College के लिए प्रवेश दिया जाता है।
Job profiles available after completing the course are-
- Chief Architect
- Assistant Architect
- Resource Manager
- Planning & Design professional
- Consultant
Salary
इस Course को करने के बाद जब किसी Sector में नौकरी के लिए जाते है शुरुआत में आपको 30-70K INR प्रति माह के बीच आसानी से मिल सकता है। सरकारी नौकरी के मामले में, वेतन वेतनमान और ग्रेड के अनुसार होगा।
3. Bachelor of Pharmacy
इस लिस्ट में B.Pharm को देखकर कई लोग Student आश्चर्यचकित हो सकते हैं। लेकिन आपको बता दे की यह Course Mathematics Student के लिए काफी अच्छा है. यह मुख्यता 4 साल का कोर्स होता है। जिसमे स्टूडेंट को दवाइयाँ बनाना, दवाई बनाने में शामिल रसायन, दवाइयों के उपयोग आदि जैसे विषयों से संबंधित जानकारी दी जाती है।
B.Pharm पूरा करने के बाद, कोई भी मास्टर डिग्री- M.Pharm भी कर सकते है
इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी के अवसरों के बारे में बात करते फार्मास्युटिकल कंपनियां इसके लिए प्रमुख नौकरी प्रदान करती है। इसके साथ ही अस्पतालों में भी इसकी काफी Demand रहती है। आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है जो की काफी अच्छा विकल्प है।
Job profiles
- Pharmacist
- Medical representative
- Research professional
4. B.B.A
B.B.A.( Bachelor of Business Administration) B.B.A. Course में Marketing Business से जुड़ी जानकारी के बारे में अवगत कराया जाता है. यह 3 वर्ष का Course होता है। जिसे पूरा करने के बाद आप M.B.A (Master Of Business Administration) जैसे Course को भी कर सकते है जो की 2 साल का Course होता है।
Job profiles
- HR Management
- Material Management
- Administrative roles
5. Commercial Pilot Training
12 वीं में Mathematics Group के Student के लिए Commercial Pilot Training काफी अच्छा Course है. इस Course को लड़ने के बाद Student Commercial Pilot बन सकते है लेकिन इसके लिए Flight Training School में जाना होगा। इस Course को करने की अवधि 3 साल की होती है. जिसे पूरा करने के बाद आप किसी भी Private Or Nationalized Airline Companies में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
Diploma Course In Fire Safety And Technology
किसी भी Student के लिए नौकरी में अवसर पाने के लिए यह सबसे अच्छा Course है. जो की 1 साल 3 साल तक का होता है. भारत में ऐसे कई निजी संस्थान हैं जो डिप्लोमा के साथ-साथ Diploma Course In Fire Safety And Technology प्रदान करते है।
- Job profiles
- Safety Engineer
- Fire Safety Officer
- Safety Management professional
- Instructor
- Safety Technology Consultant
Merchant Navy Related Courses 12th Science Student के लिए यह बहुत अच्छा Course है इसे करने के लिए नौकरी के अवसर की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है. Course को पूरा करने के बाद Merchant Navy नौकरी करने का अवसर प्राप्त होता है। यह भारत की काफी अच्छी और अच्छ पोस्ट है लेकिन इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है।
Merchant Navy सेक्टर की बात करें तो यहां पर विभिन्न जॉब पोस्ट उपलब्ध हैं, जैसे-marine Engineer, Sailor Etc. आदि। Job के अनुसार इसके लिए अलग अलग Course उपलब्ध है जैसे –
Some of the notable merchant navy courses after 12th are –
- B.E. or B.Tech. in Marine Engineering
- B.E. or B.Tech. in Naval Architecture
- B.Sc. Nautical Science
- Diploma in Nautical Science
List of Courses to do After 12th Science PCB Group in 2020
Biology group (जीव विज्ञान) के छात्रों के के लिए यह काफी Popular और सबसे अच्छा Course है। इस Course को काफी लोग करना पसंद करते है, इस कोर्स की करने की अवधि साढ़े पांच साल है। बैसे तो यह 4 साल का होता है लेकिन इस कोर्स को करने के बाद ]एक इंटर्नशिप होती है जो एक वर्ष तक चलती है। तो, उन्हें एक साथ मिलाकर, MBBS कार्यक्रम की अवधि 5.5 वर्ष हो जाती है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, डॉक्टर बनना बहुत आसान नहीं है। सबसे पहले, एक निजी या सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस सीट प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम है। इसीलिए इस कोर्स को करने के लिए काफी मेहनत करनी होती है।
MBBS Course के साथ- साथ Student के लिए पीजी कोर्स करना उसके Career के लिए काफी अच्छा हो जाता है। इस Course को करने के बाद नौकरी की बात की जाये तो हम सभी जानते है की Doctor की Demand काफी है. तो इसे करने के बाद Student के लिए सरकारी या निजी क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा, अपना एक क्लिनिक खोलना भी एक अच्छा विकल्प है।
1. BDS
BDS जिसका पूरा नाम (Bachelor of Dental Surgery) होता है इस Course करने में 5 साल लगते है। BDS बैसे 4 Year का होता है लेकिन इसमें भी 1 साल की internship होती इसलिए इसे पूरा Student के लिए पूरे 5 साल लगते है. MBBS अपेक्षा इसमें नौकरी के अवसर कम होते है लेकिन इसमें Admission लेना MBBS की अपेक्षा काफी आसान होता है. BDS Course के साथ PG Course करके जल्दी एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
2. B.PHARMACY
Pharmacy course pcb Student के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. यह मुख्यता 4 साल का होता है जिसमे Student के लिए दवाइयाँ बनाना, रसायन से दवाई बनाना, दवाइयों का उपयोग इत्यादि के बारे में Study कराई जाती है. B.Pharm पूरा करने के बाद, कोई भी मास्टर डिग्री- M.Pharm जैसा Course क्र सकते है. इसे पूरा करने के बाद अगर नौकरी के अवसरों के बारे में बात करे तो कई Pharmacy कंपनियां है जो नौकरी के अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा अस्पतालों में भी नौकरी मिल सकती है।
3. B.A.M.S
B.A.M.S.जिसकी Full Form bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery होती है. यदि आप आयुर्वेद डॉक्टर बनना चाहते हैं, B.A.M.S. कोर्स आपके लिए काफी अच्छा Course है. जिसे पूरा करने में पूरे 5 साल लगते है। बैसे यह 4 साल का Course होता है लेकिन इसमें भी 1 साल की Intranship होती है जिस कारण इसे Student को पूरा करने में 5 साल लगते है।
एम.बी.बी.एस. और BDS इसकी तुलना में BAMS में Admission पाना काफी आसान होता है। अगर इस Course को करने के बाद नौकरी इस क्षेत्र की बात करे तो आयुर्वेद Doctor की आज society में अलग Demand है। आयुर्वेदिक डॉक्टर ने स्वास्थ्य पर्यटन को विकसित करने में एक प्रभावी भूमिका निभाई है।
अधिक से अधिक लोग आयुर्वेदिक उपचार विश्वास करते है इसलिए हम कहे सकते है की समय के साथ नौकरी के अवसर निश्चित रूप से बढ़ेंगे। एक निजी के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे।
4. PHARM.D
Pharm.D Science ZBC Student के लिए बहुत अच्छा Course है. जिसे पूरा करने के लिए 6 साल लगते है।
लेकिन नौकरी के अवसर और कैरियर की संभावनाएं काफी होती है। इस Course को पूरा करने के बाद विदेश में भी Job करने का मौका मिल सकता है।
5. B.SC. Nursing
सभी जानते है की आज Health Care क्षेत्र में योग्य नर्सों की मांग बहुत बढ़ती जा रही है। तो अगर आप ZBC से 12TH पास करने के बाद आसानी से नौकरी पाना चाहते है B.SC. NURSING आपके लिए सबसे Best Course है। B.SC. NURSING 3 साल का Course होता है। B.SC. NURSING करने के बाद M.SC. NURSING जैसे Course को भी कर सकते है। विशेष रूप से यह Course लड़कियाँ करना ज्यादा पसंद करती है। आज के इस समय में इस Course को करने के बाद पर्याप्त मात्रा में नौकरियाँ निजी और सरकारी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। निजी और सरकारी अस्पताल अच्छी तरह से योग्य नर्सों की भर्ती के लिए काफी पद जारी करते है।
6. B.H.M.S
B.H.M.S. जिसकी Full form (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery) होती है इस कोर्स में होम्योपैथिक दवाओं और प्रक्रियाओं के बारे में Study करायी जाती है जिसकी समय सीमा 4.5 साल होती है। इसे करने के बाद अगर नौकरी की बात करे तो आज लोग होम्योपैथिक दवा और उपचार पर भरोसा करते हैं। इसलिए, निजी अस्पतालों में नौकरी ढूंढना B.H.M.S के काफी आसान हो सकता है।
7. Bachelor Of Physiotherapy
Bachelor Of Physiotherapy 4 साल का Course होता है। जिसमे Muscular Injuries And Physical Injuries के बारे पढ़ाया जाता है। इस Course को Complete करने बाद कैरियर की संभावनाओं के बारे करे तो एक निजी और सरकारी अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की नौकरी करने का बहुत अच्छा अवसर होता है।
सभी Student जानते है कि किसी भी परीक्षा को पास करने या फिर जीवन मे सफल होने के लिए एक अच्छा मार्गदर्शन का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर किसी भी student के लिए एक अच्छा मार्गदर्शन या फिर कहे सकते है कि एक अच्छी जानकारी मिल जाये तो आगे का रास्ता काफी आसान हो जाता है।
- Aslo Check : Art Student 12th के बाद क्या करे? – Top 15+ Courses
- Aslo Check : Commerce Student 12th के बाद क्या करे? – Top 25+ Courses
इसी बात को ध्यान रखते हुए आज हमने आपके लिए Top Courses After 12th Science in 2022 | 60+ PCM & PCB Courses के बारे में Detail में जानकारी दी ताकि PCM & PCB से 12th के Student को आगे के पढ़ाई करने में आसानी हो और अपने भविष्य को आगे की तरफ ले जा सके. आशा करता हूँ की आपको दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी और आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी।s