Commerce Student 2022 में 12th के बाद क्या करे? – Top 25+ Courses

आज हम आपके लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आयें है. जो आपके लिए बेहद Useful होने वाली है. जी हां आज हम आपको अपने इस Article में 12th से Commerce पास करने के बाद Student कौन से Course कर सकते है? या Commerce से 12th पास करने के बाद 20 Top Course कौन से है? (20 Best Course To Do After 12th Commerce) के बारे में जानकारी Share करने जा रहे है। अक्सर देखा जाता है कि Student जब Board के Exam को पास कर लेता है तो उसे समझ नही आता है कि उसे किस Course को Select करना चाहिए, या फिर कहे सकते है कि ऐसा कौन सा course करे जिससे Life Success बना सके। Student की इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम यह आर्टिकल लेकर है। So Student अगर आप Commerce से 12th पास कर चुके है और Commerce से 12th पास करने के बाद Top Course के बारे में जानना चाहते है तो इस Article को Last तक पढ़े।

Top 20 courses to do after 12th Commerce in 2022

अगर आप commence से 12th कर रहे है और अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है। तो आपके लिए नीचे दिए गए course के बारे में दी गयी जानकारी काफी useful हो सकती है। क्योंकि नीचे हमने 20 Best Course To Do After 12th Commerce) के बारे में Detail में बताया है।

courses to do after 12th Commerce

जैसे कि Courses की Full form और Courses कितने साल का है, इसमे किस तरह के Subject की Study करनी होगी। और इन course को करने के बाद आप किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। तो चलिये पड़ना शुरू करते है —

1. B.Com (Bachelor of Commerce)

B.Com जिसकी Full form Bachelor of Commerce यह एक ऐसा course होता है। जिसे Student 12th Commerce से पास करने के बाद करते है। B.Com. काफी Popular Course है। जिसे आज के दौर में Student करना काफी पसंद करते। काफी Student करना पसंद करते है। B.Com एक तरह से काफी सरल Course है जिसमे ज्यादा मेहनत करनी नहीं होती है, यही कारण Student करना काफी पसंद करते है।

B.Com course करने के कई बढ़े फायदे भी है। सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है की इस course को करने के बाद आपके सामने रोज़गार के कई दरवाजे खुल जाते है। मतलब की B.Com course करने के बाद नौकरी करने के कई Option मिल जाते है। जैसे – M.B.A., Vocational courses, Skill oriented courses etc.

इसके अलावा पूरे भारत में B.Com course कराने की कई सरकारी और गैर सरकारी संस्था College मौजूद है। जिससे आसानी से हर Student को B.Com course में Admission मिल जाता है।

जब B.Com course की बात आती है, तो कई Student के Mind में सवाल रहता है या फिर कहे सकते है उनके लिए जानकारी नहीं होती है की यह कितने साल का course है। तो बता दे की B.Com course 3 साल का कोर्स है.जिसे Complete करने के बाद Student M.Com में Admission ले सकते है। M.Com जो की एक Master Degree है। यह दो साल का Course होता है जिसे करने के बाद Student को और भी आसानी से नौकरी मिल जाती है।

B.Com course करने के बाद भी Student नौकरी के कई अवसर हैं। निजी और सरकारी क्षेत्रों में स्नातक कर चुके Student के लिए विभिन्न प्रकार की नौकरी निकलती है.जिनमे आप आसानी से Apply कर सकते है।

Important subjects present in B.Com. course –

  • Economics
  • Marketing
  • Entrepreneurship
  • Business Communications
  • Business Environment
  • Management Accounting
  • Mathematics
  • Computer Applications and IT
  • Income Tax
  • Auditing
  • Business Regulatory Framework
  • Company Laws
  • Corporate Accounting
  • Statistics
  • Human Resource Management
  • Banking and Insurance

2. LAW

12th से Commerce पास करने के बाद Student LAW एक अच्छा Course है। इसमें आमतौर पर Student के लिए नए नियम के बारे शिक्षा दी जाती है. यह मुख्य रूप से 5 साल का Course होता है। जिसमे LAW करने के लिए छात्र को L.L.B Degree Course को Select करना होता है जैसे की B.Com. and L.L.B./ B.A. and L.L.B. etc.

LAW करने के बाद अगर नौकरी के अवसरों के बारे में बात करे तो इस Course को करने के बाद Student कोई भी शुरुआत में किसी भी कानूनी फर्म में नौकरी कर सकता है। धीरे-धीरे, कोई भी एक निजी प्रैक्टिस शुरू कर सकता है. और फिर बाद में अपना Personal law firm Start कर सकता है।

Important subjects present in Law Courses –

  • Constitutional Laws
  • Family Laws
  • Labour and Industrial Laws
  • Human Rights laws
  • Property Laws
  • Banking Laws
  • Environmental Laws
  • Company Laws
  • Consumer Protection Laws
  • Administrative Laws
  • Public International Laws

3. C.A. (Chartered Accountant)

C.A. जिसकी Full form Chartered Accountant होती है। यह Course भी Student के लिए Commerce से 12th पास करने के बाद काफी Best Course है। इस Course को करने के बाद आपको किसी Company, Business के लेने देंन की जिम्मेदारी सौपी जाती है। किसी भी Student के लिए C.A. बनने के लिए पहले (Institute of Chartered Accountants of India). का सदस्य बनना होगा।

Commerce 12th से पास करने के बाद CPT (Common Proficiency Test). के लिए Apply कर सकते है। जिसकी जिम्मेदारी ICAI की होती है CPT Clear करने हो जाने के बाद, छात्रों को C.A को पूरा करने के बाद C.A इंटर परीक्षा और फिर इसके बाद Information Technology की Training देनी होती है। उसके बाद C.A का Final Exam होता है।

C.A. का फाइनल एग्जाम क्लियर करने के बाद कहा जाता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी टेस्ट पूरा कर लिया है। बैसे तो Chartered Accountant काफी कठिन कोर्स है लेकिन अगर आपको इसके Complete कर लेते है। तो अपनी Life को जल्दी सफल बना सकते है। C.A बनने के बाद, कोई निजी कंपनियों के साथ-साथ सरकारी विभागों में नौकरी के अवसर प्रदान किये जाते है। जिसमे आपको विभाग के लेखा जोखा का हिसाब रखना होता है।

Important subjects present in the Chartered Accountancy program –

  • Accounting
  • Economics
  • Auditing
  • Business Laws
  • Financial Management
  • Business Communication
  • Taxation
  • Tax Laws
  • Corporate Laws

4. B.B.A. (Bachelor of Business Administration)

B.B.A (Bachelor of Business Administration) Course जो 3 साल का होता है। इसे पूरा करने के बाद छात्र M.B.A (Master of Business Administration) के लिए पढ़ाई कर सकते है। B.B.A Course करने के बाद कई सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए पद निकलते है. जहाँ आवेदन कर सकते है।

Important subjects present in B.B.A. program –

  • Human Resource Management
  • Accounting
  • Financial Management
  • Marketing
  • Economics
  • Statistics
  • Business Communications
  • Entrepreneurship skills

5. Bachelor of Economics

मैंने यहां इस Course के बारे में इसलिए बताया है क्योंकि यह 12th Commerce के Student के लिए काफी आसान हो जाता है। यह 3 साल का Course है जिसे पूरा करने बाद व्यक्ति निजी के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी कर सकता है। कई सरकारी पद हैं जो बी.ए. अर्थशास्त्र स्नातकों के लिए आवेदन करने के Vacancy निकलती है और निजी क्षेत्र में, कंपनियां वित्त से संबंधित पदों को लेने के लिए स्नातक को नियुक्त करती हैं। तो इस Course करने के बाद आपके लिए नौकरी करने के कई अवसर मिल जाते है।

Important subjects present in B.Economics. program –

  • Public Finance
  • International Trade
  • Indian Economics
  • Macro Economics
  • Industrial Economics
  • Agricultural Economics
  • Macro Economics
  • Principles of Economics
  • Banking Economics
  • Regional Economic

6. C.S. (Company secretary)

किसी भी कंपनी को ठीक से काम करने के लिए, एक कंपनी सचिव की आवश्यकता होती है और C.S. बनने के लिए COURSE करना होता है। जिसके कई Exam Clear करने होते है ICSI (Institute of Company Secretaries of India) वह संस्थान है, जिसे सरकार द्वारा पाठ्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा आयोजित करने का काम सौंपा गया है।

12 वीं कॉमर्स उत्तीर्ण छात्रों के लिए ICSI (Institute of Company Secretaries of India) द्वारा होने वाले Exam के लिए मुख्य रूप से 3 Exam को Clear करना होगा। तीन कार्यक्रम हैं-

  • Foundation Program
  • Executive Program
  • Professional Program

7. Hospitality Diploma Courses

जब Hospitality courses की बात आती है तो यह 12th से Commerce पास करने के बाद Student काफी अच्छा है। इसके लिए ज्यादा पात्रता मानदंडक आवश्यकता नहीं होती है। यहां तक कि 10 वीं उत्तीर्ण छात्र हॉस्पिटैलिटी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। लेकिन दूसरी तरफ, इस तरह के पाठ्यक्रमों का भी अच्छा मूल्य होता है।

Important subjects present in Hospitality Diploma courses –

  • Food Production
  • Housekeeping and Maintenance
  • Communication Skills
  • Front Office Operations
  • Human Resource Management
  • Travel Management
  • Accounting

8. Animation & Multimedia Course

आपने कुंग फू पांडा, नार्निया, बोल्ट, आइस एज, मॉन्स्टर बनाम एलियंस और कई अन्य फिल्मों जैसी फिल्में देखी होंगी। ये फिल्में एक चमत्कार का उदाहरण हैं जिसे एनीमेशन कहा जाता है। आज, एनीमेशन पाठ्यक्रम का बाजार में व्यापक दायरा है, और यह उन लोगों के लिए एक उपयुक्त क्षेत्र है जो जादू पैदा करना चाहते हैं और अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदलते हैं।

हाल के दिनों में वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद, स्नेहन पाठ्यक्रमों के लिए गुंजाइश तेजी से बढ़ रही है। भले ही भारत में एनीमेशन पाठ्यक्रम देर से उभरे हैं, लेकिन वे एक शानदार वृद्धि के साक्षी हैं और भविष्य का दायरा उज्ज्वल है। हर साल, हजारों एस्पिरेंट्स एनिमेशन कोर्स कर रहे हैं, और उन्हें 2 डी और 3 डी एनिमेशन के क्षेत्रों में रखा जा रहा है।

Commerce से 12th करने के बाद के Student ANIMATION AND MULTIMEDIA Course को कर सकते है। यह 6 महीने से लेकर 3 साल तक का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद अनेक क्षेत्र में नौकरी के अवसर मिल जाते है।

  • इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए आपको कक्षा 12 (कोई भी स्ट्रीम, यानी विज्ञान, वाणिज्य या कला) उत्तीर्ण करनी होगी।
  • इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुछ संस्थानों को आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता हो सकती है।

9. Journalism and Mass Communication

जब इस पत्रकारिता और जन संचार की बात आती है, इस डिप्लोमा Course का नाम सबसे पहले आता इसे डिप्लोमा के साथ-साथ डिग्री भी कर सकते है। जो 1-3 वर्ष के बीच हो सकती है। Journalism and Mass Communication करने के बाद नौकरी के अवसरों के बारे में बात करते हुए, किसी को प्रमुख मीडिया घरानों में नौकरी मिल सकती है।

Important subjects present in Journalism and Mass Communication courses –

  • Media Ethics
  • Reporting
  • Languages and Translation
  • Communication Skills
  • Mass Communication
  • Editing
  • Electronic Media
  • Print Media

10. Event Management Course

Event Management course Commerce student के लिए काफी अच्छा विकल इस Certificate, Diploma के साथ-साथ डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। Student 1 साल से 3 साल तक की बीच में कर सकता है।

आप कम से कम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा पूरा करने के बाद इवेंट मैनेजमेंट में बीबीए और बीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणामों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के माध्यम से किया जाता है। हालांकि, कुछ विश्वविद्यालय चयन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में एक बुनियादी योग्यता परीक्षा ले सकते हैं।

हालाँकि, इवेंट मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा के लिए योग्यता 12 वीं कक्षा में 45% से 50% अंकों की है, लेकिन स्नातक पूरा करने के बाद यदि आप इन्हें अपनाते हैं, तो ये पाठ्यक्रम आपके CV में मूल्य जोड़ देंगे।

आप न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (किसी भी क्षेत्र) का पीछा करने के बाद पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीजीडीएम और पीजीपीएम कार्यक्रमों में प्रवेश कैट, एमएटी, सीएमएटी आदि जैसे परीक्षाओं के आधार पर किया जाता है।

Important subjects present in Event Management courses –

  • Study of main events
  • Planning
  • Marketing and Advertising
  • Public Relations
  • Human Resource Management
  • Accounting
  • Business Laws

11. Fashion Designing & Fashion Technology

अगर आप इस Course को करना चाहते है तो इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए, आपको रचनात्मकता के साथ-साथ फैशन और डिजाइनिंग के बारे में अधिक ध्यान देना होगा। जैसे की apparel designing, accessories designing etc.

विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और साथ ही डिग्री पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। जिसके अनुसार इस Course के पाठ्यक्रम की अवधि 1-4 वर्ष हो सकती है। नौकरी के अवसरों के बारे में बात करते हुए, निजी क्षेत्र की नौकरियाँ उपलब्ध हैं, जो किसी को भी लग सकती हैं। इसके अलावा, कोई व्यक्ति स्वयं भी शुरू कर सकता है.

फैशन डिजाइनिंग आपको अपना खुद का बॉस बनने का मौका देती है। आप जाने-माने डिजाइनरों के तहत प्रशिक्षित और काम कर सकते हैं और अपने स्वयं के लेबल को स्थापित करने से पहले उस आवश्यक अनुभव और प्रासंगिक जोखिम को प्राप्त कर सकते हैं। आप फैशन हाउस के लिए फ्रीलांस भी कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप निर्यात घर या परिधान निर्माण इकाई में रोजगार पा सकते हैं।

Important subjects present in Event Management courses –

  • Leather Design
  • Accessory Design
  • Textile Design
  • Knitwear Design
  • Fashion Communication

12. Hotel Management

एक नौकरी के क्षेत्र काफी अच्छा Diploma Cours है। लेकिन यह किसी डिग्री Course से भी ज्यादा Importance Diploma है। जिसकी 4 वर्ष की होती है। और जब HOTEL MANAGEMENT करने के बाद नौकरी के अवसरों की बात आती है, तो निजी के साथ-साथ सरकारी क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध होते हैं।

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स पूरा करने पर, एक प्रशिक्षु के रूप में उद्योग में आ सकता है और फिर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद विभिन्न पदों पर आसीन हो सकता है। होटल प्रबंधन स्नातक का प्रवेश स्तर वेतन रु। 7000 से रु। 10,000 तक हो सकता है और क्षेत्र में बढ़ते अनुभव के साथ बढ़ सकता है।

होटल और रेस्तरां में नौकरी के अलावा, होटल प्रबंधन डिप्लोमा धारक / स्नातक में अच्छी नौकरी पा सकते हैं:

  • एयरलाइन कैटरिंग (फ्लाइट किचन) और केबिन सर्विसेज
  • क्लब प्रबंधन
  • क्रूज शिप होटल प्रबंधन
  • अस्पताल प्रशासन और खानपान
  • होटल और पर्यटन संघ (उदाहरण के लिए: राज्य पर्यटन विकास निगम)
  • भारतीय नौसेना में आतिथ्य सेवाएँ
  • विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में आतिथ्य सेवाएँ
  • वन लॉज
  • गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट्स
  • रसोई प्रबंधन (होटल में या कॉलेज, स्कूलों में, कारखानों में, कंपनी गेस्ट हाउस आदि में कैंटीन चलाने के लिए)
  • रेलवे, बैंकों, सशस्त्र बलों, शिपिंग कंपनियों आदि के खानपान विभाग।
  • होटल और खानपान संस्थान (प्रबंधन प्रशिक्षु / विपणन या बिक्री कार्यकारी के रूप में)
  • स्वरोजगार (एक उद्यमी के रूप में)

Important subjects present in B.H.M. (Bachelor of Hotel Management) course –

  • Communication Skills
  • Front Office Operations
  • Foreign Language
  • Food Production
  • Nutrition and Food Science
  • Public Relations
  • Marketing
  • Travel Management
  • Housekeeping

13. B.Stat (Bachelor of Statistics)

B.Stat (BACHELOR OF STATISTICS) Course उन लोगों के लिए काफी अच्छा Course है। जो गणित में रुचि रखते हैं और Data और numbers की Knowledge हो। (BACHELOR OF STATISTICS) जैसे Course को Statistical Institute के द्वारा कराया जाता है।

ISI एक बहुत Popular संस्थान है 10+2 उत्तीर्ण छात्र ISI संस्थान में पढ़ने के पात्र होते है। इसमें प्रवेश लेने के लिए पहले Student को लिखित प्रवेश परीक्षा देनी होती है। लिखित परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को एक Exam से गुजरना पड़ता है।

14. Actuarial Science

Actuarial Science एक ऐसा Course है जो बीमा, वित्त और अन्य संबंधित क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में निर्धारण करने के लिए mathematics और statistics के बारे में Study करायी जाती है। 12 वीं 12th से Commerce पास करने के बाद Student इस Course को कर सकते है। भारत में Institute of Actuaries of India (IAI) के द्वारा इस Course को कराया जाता है।

इस Course में चार Stage होती है। Core Technical Stage, Core Application Stage, Specialist Technical Stage and Specialist Application stage मतलब की कुल मिलाकर, इस Course को पूरा करने के लिए, Student को 15 Exam देने होते है इस Course को करने के लिए कोई निर्धारित अवधि नहीं है। आप इस Course को अपनी योग्यता के अनुसार जल्दी भी कर सकते है. यह आपकी Knowledge पर निर्भर करता है।

15. C.M.A (Certified Management Accountant)

C.M.A.(Certified Management Accountant) एक ऐसा Course जो CWA के द्वारा कराया जाता है। जिसे पहले CWA के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब इसका नाम बदलकर CMA रख दिया है।

यह Course CA (Charted Accountant) की तरह ही है। C.M.A. Course को करने की 3 Stage होती है।Foundation, Intermediate and Final. 12th से Commerce पास करने के बाद Student इस Course चयन कर सकते है।

C.M.A. 2-3 साल में पूरा किया जा सकता है। लेकिन अगर आप पड़ने में अच्छे है तो इस अवधि से पहले भी इस Course को पूरा कर सकते है।

16. BID (Bachelor of Interior Design)

BID जिसकी Full form Bachelor of Interior Design. यह एक बैचलर Degree Course है। यह 3 साल का होता है यह एक Technically Design Course जिसमे interior design के बारे में पढ़ाया जाता है।

यदि आप design में रुचि करते है तो यह Course आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है 12th से Commerce पास करने के बाद Student इस Course के लिए Apply कर सकते है।

17. B.VOC (vocational training course)

B.Voc. को Bachelor of Vocation Technically Course या vocational training course. B.Vocके रूप में जाना है। इस Course में Student को specific/domain-specific skills को develop किया जाता है।

इस Course को करने लिए 3 साल का समय निर्धारित किया है। यह Course काफी सरल और आसान है इसलिए इस Course को करना काफी Student पसंद करते है।

18. BCA (Bachelor of Computer Applications)

BCA जिसकी Full Form (Bachelor of Computer Applications) होती है। इसमें Student को Computer से जुडी जानकारी के बारे में Study कराई जाती है। जैसे की computer hardware, software, OS, programming, IT systems, networking, web development etc. इस Course को करने के बाद Student Science में अपना Career बना सकते है।

19. BMS (Bachelor of Management Studies)

BMS (Bachelor of Management Studies) Course एक management education Course है। 12th से Commerce पास करने के बाद Student के पास इस Course को करने का काफी अच्छा विकल्प है। इस course को करने के बाद Student managerial/administrative corporate sector Carrier बना सकते है।

20. SPECIAL EDUCATION COURSES

Commerce students के लिए यह Course भी काफी अच्छा है, इस Course में छात्र को D.Ed., B.Ed के बारे Study दी जाती है। इस Course को करने के बाद आप सरकारी या Private शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते है।

Final Word

12 वीं कॉमर्स के बाद करियर की बात करें तो ऐसे बहुत से Course है जिसमे आप अपना करियर। जिनके हमने आपको ऊपर विस्तार दे दी है। आप अपना करियर Cours को करके बनाना चाहते यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

जैसे की अगर आप Computer में ज्यादा Knowledge रखते है। तो आप B.C.A, B.Com Course को Select कर सकते है. आपको Mathmatice के बारे में ज्यादा Knowledge है तो आप C.A. (CHARTERED ACCOUNTANCY) जैसे Course कर सकते है. मतलब की आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है यह पूरी तरह आपकी रुचि के अनुसार Course पर निर्भर करता है।

बाकि हम आपको ऊपर TOP 20 COURSES TO DO AFTER 12TH COMMERCE डिटेल में बता चुके है। आशा करता हो की आपको दी गयी जानकारी Iseful रही होगी। अगर आपके मन इस लेख सवाल है तो आप हमसे comment box comment करके पूछ सकते है। साथ ही अगर आपको दी गयी जानकारी Useful रही हो तो इसे अपने Student Friends के साथ जरूर शेयर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here