Nursing Courses | Nursing After 12th | PG Courses | Careers

क्या आपका भी सपना है की आप 12th पास करने के बाद Doctor की तरह Health department में जुड़कर मरीज़ों की देख हाल करे, आ फिर उनका इलाज करें। अगर हाँ तो आज का हमारा यह Article बहुत Useful होने वाला है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे Course Nursing के बारे में हिंदी में पूरी लेकर आयें है। जो आप carrier को Health sector की तरफ ले जाते है। जिसकी Demand आज काफी बढ़ती जा रही है। Student 12th पास करने के बाद nursing course तो करना चाहते है लेकिन कई बार देखा जाता है की Student Doctor Course के नाम से डर जाते है मतलब उन्हें लगता है की NEET,AIIMS MBBS या फिर MBBS करके ही Doctor बन सकते है , क्योंकि अब ये NEET,AIIMS ऐसे Exam होते है जो काफी कठिन होते है यह हर साल परीक्षा होती है जिसमे लाखों छात्र शामिल होते है लेकिन उन लाखों छात्रों में सिर्फ कुछ ही Select हो पाते है और बाकी अन्य छात्र बचते है जो चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहते है लेकिन Hard Exam को Cross ना कर पाने के कारण रहे जाते है।

लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आप भी ऐसे छात्रों में से एक है जो चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहते है लेकिन exam Clear ना हो अपने की वजह से रहे गए है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यतकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए Nursing Course के बारे बताने जा रहे है जिसका Demand आज चिकित्सा क्षेत्र में काफी बढ़ती जा रही है। यह भी ऐसे Course है जो NEET,AIIMS, MBBS Course की तरह Student को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने का अवसर प्रदान करते है। जिन्हें आप 12th पास करने के बाद कई ऐसी University /College भारत में मौजूद है जहाँ आप इसके लिए Admission ले सकते है। बाकी अगर आप Nursing course के बारे में अधिक जानना चाहते है तो Nursing Course के बारे में नीचे हमने विस्तार से बताया है। so आप अपनी अधिक जानकारी के लिए इस Article को पूरा अंत तक पढ़े –

Nursing Course Details In Hindi

Nursing Course एक ऐसा medical course जिसकी आज Healthcare sector में काफी demand है। और यह तो हम सभी जानते है की Health Department एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है की देश की स्थिति क्या है क्योंकि देश विकसित हो या विकासशील स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत तो हर देश को होती है। और Nurse जो की स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण हिस्सा है यही कारण है की आज स्वास्थ्य विभाग में Nurse की मांग ज्यादा है। इसलिए हम कहे सकते है की इस Course को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पाते सकते है इसके लिए Private Hospital से लेकर Government Hospital में काफी Demand है।

Nursing After 12th

Nursing Course में Basically Student को रोगी के देखभाल कैसे करे? और कुछ मेडिकल Knowledge के इसके बारे में उच्च शिक्षा दी जाती है इसके साथ ही मरीज़ की सर्जरी और उपचार Operation में Doctor की Help करते है। Nursing मुख्यता 4 साल का Course है जिसे 12th Student कर सकते है। लेकिन Nursing course के लिए विभिन्न Course उपलब्ध है जिनके बारे में हमने विस्तार से बताया है। so अपनी बेहतर जानकारी के लिए post को अंत तक पढ़े-

Nursing Course Qualification

आज हॉस्पिटल में Nurses की बढ़ती मांग के कारण यह Course काफी लोकप्रिय हो गए है 12th पास करने के बाद अधिकतर student Nursing course करना पसंद करते है क्योंकि इस course को करने के बाद नौकरी आसानी से मिल जाती है। यदि आप नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं और अपनी वर्तमान योग्यता स्थिति के अनुसार किसी भी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

  • 12th Science PCB Student 3 साल के Bachelor’s Degree Course को कर सकते है।
  • यदि आपके पास नर्सिंग में स्नातक की डिग्री कर चुके है तो आप 2 साल के master डिग्री कोर्स कर सकते है।
  • Nursing Student स्नातकोत्तर डिग्री करने के बाद पीएचडी में Admission ले सकते है।

Top Nursing Courses Available In India

1. B.Sc. Nursing (Basic)

B.Sc. (Bachelor Of Science) Nursing में 4 साल का Course है जिसे 12th PCM (Physics, Chemistry, Biology ) स्टूडेंट कर सकते है. इस Course में Student को Nursing नर्सिंग, प्राथमिक चिकित्सा के बारे में मूल ज्ञान के बारे जाता है। यह काफी Popular Nursing course है जो Student को इसके अच्छे भविष्य की तरफ ले जाता है।

B.Sc Nursing में Student Direct Admission ले सकते है भारत में ऐसे कई University/College है जो Nursing B.Sc Course को करवाते है. लेकिन इसके लिए Student 12th Physics, Chemistry, Biology Subject से 50% Marks पास होना चाहिए। इसके साथ ही Student की आयु 17 बर्ष से 35 बर्ष के बीच होना चाहिए।

B.Sc. Nursing Syllabus

  • Anatomy
  • Biochemistry
  • Nursing Foundation
  • Nutrition
  • Community Health Nursing
  • Medical-Surgical Nursing
  • Sociology
  • Community Health Nursing
  • Physiology
  • Medical-Surgical Nursing
  • Sociology
  • Child Health Nursing
  • Mental Health Nursing
  • Nursing Research and Statistics
  • Management of Nursing Services and Education

2. GNM (General Nursing & Midwifery) Course

GNM Nursing Course का 3 साल का Diploma Course है जिसमे 6 महीने की Intranship भी शामिल है। 6 महीने की Intranship पूरी करने के बाद ही student को GNM Nursing Course Diploma दिया जाता है। यह एक ऐसा कोर्स है जो छात्रों को नर्सिंग देखभाल में अपने Skill को Develop करने और सभी प्रकार की बीमारियों में डॉक्टरों की Help करने में सक्षम बनाता है। 12th पास करने के बाद अगर आप nursing Course के लिए जाना चाहते है तो GNM आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है।

भारत में कई ऐसी निजी और सरकारी संस्थान मौजूद है जो GNM Nursing Course कराती है बस इसके लिए Student (Science/Commerce/Arts) किसी भी Subject के साथ 12th पास होना चाहिए।

GNM Course Syllabus

  • Anatomy and Physiology
  • Microbiology
  • Behavioral Sciences
  • Psychology
  • Sociology
  • Fundamentals of Nursing
  • First Aids
  • Personal Hygiene
  • Community Health Nursing
  • Environmental Hygiene
  • Health Education and Communication Skills
  • Nutrition
  • Medical-Surgical Nursing I
  • Medical-Surgical Nursing
  • Pharmacology
  • Medical-Surgical Nursing II
  • Communicable Diseases
  • Orthopedic Nursing
  • Ear, Nose, and Throat
  • Oncology /Skin
  • Midwifery and Gynecological Nursing
  • Community Health Nursing II
  • Pediatric Nursing
  • Internship Period
  • Media for teaching in Practice of Nursing and Educational Methods
  • Introduction to research
  • Professional Trends and Adjustment

3. ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery)

(ANM) जिसकी Full form Auxiliary Nurse Midwifery होती है यह एक ऐसा Course जो Student के बीच काफी लोकप्रिय है यह दो साल का Course है जिसमे Student को Medical Team का हिंसा बनने और Doctor की help के लिए योग्य बनाया जाता है। Health derangement में अगर आप अपने करियर को बनाना चाहते है या जल्दी चिकित्सा विभाग में नौकरी करना चाहते है तो यह अच्छा Course है। आज इस course की demand काफी बढ़ती जा रही है। इस Course के लिए Admission आसानी से मिल जाता है।

ANM course के लिए Admission state /national level entrance examination के द्वारा की जाती है लेकिन अगर आप इसके लिए सीधे किसी संस्था में Admission लेना चाहते है तो भारत में ऐसे कई College मौजूद है जो ANM course के लिए 12th पास Students के लिए सीधे Admission देते है।

ANM Course Subjects

  • Anatomy and Physiology
  • Biological Science
  • Microbiology
  • Behavioral Science
  • Sociology
  • Psychology
  • Fundamentals of Nursing
  • First Aid

4. Post Basic B.Sc in Nursing

Post Basic Bachelor of Science in Nursing Course 2 साल का Course जिसमे Student को Health Care Professional की Study कराई जाती है। यह Course भी काफी लोकप्रिय Nursing Course जिसे Student करना काफी पसंद करते है। लेकिन इस Course के लिए Colleges merit और test + interview के आधार पर Student के लिए admission देते है।

भारत मे B.Sc in Nursing Course के लिए कुछ ही संस्थान है जो 12th पास करने के बाद Student को Admission देती है।

Post Basic B.Sc Nursing syllabus

  • Psychology
  • Nursing Foundation
  • Child Health Nursing
  • Microbiology
  • Maternal Nursing
  • Community Health Nursing
  • Mental Health Nursing
  • Introduction to Nursing Education
  • Statistics
  • Introduction to Nursing Research
  • Medical and Surgical Nursing

5. M.Sc. in Nursing

किसी भी 12th पास Student के लिए Nursing Course में M.Sc.(Master of Science) काफी अच्छा विकल्प है, यह 2 साल का postgraduate Course है जो स्टूडेंट को specific area के लिए specialize के योग्य बनाता है। इस course को करने के बाद नौकरी के अवसर ज्यादा बढ़ जाते है।

भारत मे कई ऐसी University/College उपलब्ध है जो इस Course के लिए 12th पास Student इस course के लिए Admission देते है लेकिन इस Course में Admission के लिए Student को Entrance Examination और Personal Interview से गुजरना होता है।

M.Sc PhD in Nursing syllabus

  • Advanced Clinical Nursing including Psychopathology (Theory and Practical)
  • Nursing Education (Theory and Practical)
  • Social Psychology
  • Nursing Research and Statistics.
  • Nursing Specialties
  • Community Health Nursing
  • Nursing Research and Statistics

6. M.Phil. in Nursing

M.Phil जिसका पूरा Master of philosophy होता है यह भी एक 2 साल का Nursing Course है लेकिन इस Course को करने के लिए पहले Student को M.Sc. in Nursing को 60% से पास होना चाहिए। तभी इस Course के लिए Student आवेदन कर सकते है इस भारत में ऐसे कई ऐसे universities/ colleges है जो इस Course के लिए Admission देते गई. अच्छी बात यह है की इस Course को करने के बाद नौकरी के रास्ते आसान हो जाते है।

M.Phil. in Syllabus

  • Fiction
  • Social Psychology
  • Mental Health Nursing
  • Drama
  • Literary Criticism
  • Nursing Research and Statistics.
  • Nursing Specialties
  • Literary History

Career Prospects And Job Opportunities

Student जैसा की हम आपको ऊपर ही बता चुके है ये बिल्कुल सच है की किसी भी देश की स्वास्थ्य सेवाएं उसके देश के विकसित या विकासशील पर निर्भर नहीं करती है क्योंकि Health Department एक ऐसा Department जिसकी सभी को जरूरत होती है यही कारण है की आज Doctor के साथ देश विदेश हर जगह Nurse Doctor की काफी demand है। इसलिए किसी भी Student के लिए Nursing Course उसके अच्छे Carrier की तरफ ले जा सकता है। हालांकि Nursing Course महिलाओ के लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है लेकिन पुरुष नर्स को इसके पर रखा जाता है जिसके लिए महिलाओ की अपेक्षा पुरुष को वेतन भी ज्यादा दिया जाता है।

यदि आपने GNM, ANM या किसी अन्य नर्सिंग कोर्स को किया है, तो आप किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप मेडिकल कॉलेज / नर्सिंग स्कूलों में प्रशासनिक या शिक्षण स्थिति में भी काम कर सकते हैं। भारत में लगभग सभी Hospital, Medical College से Nursing Student की काफी Demand रहती है Nursing कोर्स करने सबसे अच्छा फायदा यह भी हो सकता है की अगर आप खुद का कोई Medical, health centers, Clinics खोल सकते है।

Common job profiles of Registered Nurses are

  • Chief Nursing Officer
  • Assistant Nursing Officer
  • Critical Care Nurse
  • Pediatric Surgery Nurse
  • Nurse Manager/Supervisor
  • Rehabilitation Specialist
  • Instructor/Teacher

अगर आप अपने कैरियर को स्वास्थ्य सेवाओं में बनाना चाहते है तो Nursing course आपके nursing काफी अच्छा Course है क्योंकि Health Department चाहे वह कोई Government Department हो या फिर कोई private Heath Department हो हर जगह आज इस Course Student की काफी Demand है। 12th पास करने के बाद आप ऊपर दिए गए Course में से किसी एक Course को Select करके Heath Department में अपना Carrier बना सकते है।

बाकी हमने आपको Nursing Courses After 12th से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बता दिया है अगर आपको कुछ भी समझ ना आया हो या फिर आपको इस पोस्ट जुड़ी कोई और जानकारी के बारे में पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इसके साथ अगर दोस्तों आपको आज के इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी useful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here