Top Management Courses To Do After 12th in 2022 (हिन्दी)

Top Management Courses To Do After 12th in Hindi: क्या आप 12th पास कर चुके है और अपनी आगे की पढ़ाई प्रारंभ रखने के लिए कोई Management Course करना चाहते है लेकिन अब कौन सा Management Course करे। इसके बारे में जानकारी नही है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद useful होने वाला है क्योंकि आज हम आपको अपने इस Article में Top Management Courses के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है।

सभी student जानते है कि एक अच्छे भविष्य के लिए एक अच्छे मार्गदेशन की आवश्यकता होती है। ताकि उसके अपने जीवन को उज्वल बनाने में आसानी हो सके। इसलिए आज हम इस लेख को लेकर आयें है ताकि Student को 12th पास करने के बाद अपने भविष्य के लिये एक अच्छे Management Courses का चयन कर सके। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट जब 12th पास कर लेते है तो उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के किये एक Management Courses करना चाहते है लेकिन अब management Course में सबसे best Course कौन सा हैं? या फिर इस Course को करने के बाद आगे कहाँ कैरियर बनाया जा सकता है इसके बारे में उचित जानकारी नही होती है। जिस कारण student एक गलत Course का चयन कर लेते है जो कि बाद में परेशानी का सबब बन जाता है। तो अगर आप गए चाहते है कि आपके सामने कोई परेशानी न हो तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

Top Management Courses To Do After 12th

नीचे हमने सबसे Best Management Course के बारे में विस्तार से बताया है जो आपके आपके अच्छे भविष्य की ओर ले जाने में आपकी सहायता करेंगें। नीचे दिए गए किसी एक Course के बारे में जानकारी हासिल करके उस Course के लिए Admission ले सकते है-

Management Courses After 12th

1. BBA

BBA जिसकी Full Form ( Bachelor of Business Administration) होती है यह 3 साल का Course होता है, यह एक Undergraduate course है जिसको 12th Science/Commerce/Arts के सभी Student कर सकते है। Management Course करने की जब बात आती है तो सबसे पहले BBA Course का ही नाम आता है। क्योंकि इस Course के लिए भारत में कई निजी के साथ-साथ सरकारी संस्थान भी मौजूद हैं जो इस Course को कराती है। इस Course करने को करने के बाद अगर नौकरी की बात करे तो कई ऐसे निजी सेक्टर है जिनमे MANAGEMENT COURSES Student की काफी Demand है।

अच्छी बात यह है की इस Course को करने के बाद Student कोई भी PG (Post Graduate) course MBAकर सकते है जिसको पूरा करने के लिए पूरे 2 साल लगते है। इस Course को करने बाद नौकरी के और भी अवसर बन जाते है।

BBA Course नौकरी के अवसरों के बारे में बात करे तो कई Private Sector है जो BBA Course Student के लिए नौकरी अवसर प्रदान करता है। बैसे BBA Student के लिए आमतौर पर MNCs, Offices, managerial पोस्ट पर नौकरी आसानी से मिल जाती है।

BBA honours programs are –

  • Banking and Insurance
  • International Business
  • Aviation Management
  • Healthcare Management
  • Event Management
  • Tourism and Travel Management

2. BMS

BMS (Bachelor of Management Studies) Course एक तरह से BBA Course के ही समान होता है। क्योंकि BBA और BMS के सब्जेक्ट में काफी सामानताये होती है। BMS Course को भी करने की अवधि 3 साल की होती है।

BMS और BBA आपको थोड़ा फर्क देखने को मिल सकता है जैसे की BMS analytics जैसे पारंपरिक का अध्ययन कराता है और वही दूसरी ओर BBA Business studies से जुड़ी जानकारी के बारे में अवगत कराता है।

BMS करने के बाद Student MBA कर सकते है जिसके बाद नौकरी के अवसर काफी बन जाते है। MBA करने के बाद कई ऐसी Company है जो युवाओं को नौकरी provide करती है।

Syllabus of BMS –

  • Principles of management
  • Business laws
  • Business Communication
  • Computer Application
  • Economics
  • Business environment
  • Marketing
  • HR management
  • Organizational behaviour
  • Business planning
  • Finance management
  • Taxation
  • Retail management
  • Communication skills
  • Entrepreneurship
  • Project work

3. BBA+MBA Integrated Course

12th पास करने के बाद Student के सामने आगे की पढ़ाई चालू रखने के लिए यह काफी अच्छा Course है अब जैसा कि नाम से पता चलता है, BBA और MBA दोनों Course का संयोजन है। जो पूरे 5 वर्ष का होता है। इस कोर्स को करने का का सबसे बड़ा फायदा यह है कि छात्रों को BBA के बाद अलग से PGC COURSE या MBA Course के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा, केवल प्रतिष्ठित संस्थान ही है जो भारत में इस Intrans hip Course को कराती है। MBA के बारे में बता दे की या एक PG Course जो पीजी प्रारूप में MBA करने के लिए स्नातक होना चाहिए।

4. Degree in Hotel & Hospitality Management

यह Course आज के समय में Student के लिए काफी उपयोगी बन गया है। यह मुख्यता 4 साल का होता है जिसमे Student को पर्यटन के साथ-साथ होटल उद्योग में विभिन्न भूमिकाओं के लिए तैयार करना होता है। या हम कहे सकते है की इस Course में Hotel & Hospitality से जुड़ी Study कराई जाती है।

अगर इस Course को करने के बाद रोज़गार की बात करे तो हम सभी जानते है की आज भारत में भारत में अभी पर्यटन क्षेत्र काफी आगे बढ़ता जा रहा है। अब तो सरकार इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रही है और रेलवे पर्यटन, Railway Tourism, Adventure Tourism, Ayurveda Tourism आज भारत में आदि जैसे नए विचारों के साथ आ रही है। जिनका उद्देश्य भारत में होटल प्रबंधन और आतिथ्य व्यवसाय नए रोज़गार के अवसर पैदा करना है। तो इससे साफ होता है की इस Course को करने के बाद आपको आसानी से नौकरी के अवसर मिल सकते है।

Syllabus Of Hotel & Hospitality Management –

  • Allied Hospitality Management
  • Marketing of Hospitality Services
  • Financial Management in Hotels
  • Entrepreneurship Development
  • Organizational Behavior
  • Front Office – I
  • Hotel Financial Accounting
  • Food & Beverage Service – I

5. B.sc In Hotel Management

B.SC IN HOTEL MANAGEMENT Course 12th के Student के लिए एक अच्छा Course है। जो की पूरे 3 साल का Course है, इस कॉर्स को करने के बाद आप भी M Sc या MBA Course के लिए भी जा सकते है।
B.SC IN HOTEL MANAGEMENT Course करने के बाद आप अपने अनुभव के साथ, एक कैरियर की शुरुआत कर सकते है।
मतलब की आप अपना कोई खुद व्यवसाय शुरू कर सकते है जैसे की को school/college canteens, opening catering service, hotel etc की शुरुआत करके अपने जीवन को आगे बड़ा सकते है।

Syllabus of B.sc In Hotel Management – 

  • Front Office
  • Personality and Communication
  • Development
  • Food Production
  • House Keeping,
  • Hygiene and Sanitation
  • Housekeeping and Laundry Operations
  • Food Science
  • Food and Beverage Service
  • French
  • Advance Accounts
  • Food Engineering
  • Hotel Economics
  • Computer Application
  • Housekeeping II
  • Housekeeping
  • Food and Beverage Service II

6. Diploma Management Courses After 12th

12TH के बाद ऐसे कई Diploma Course है जिनके लिए Student कर सकते है। जिनको पूरा करने के बाद नौकरी के भी विभिन्न रास्ते मौजूद है। यह किसी भी Student के लिए अच्छी बात है की वह किसी bachelor डिग्री की जगह कुछ Diploma Course भी कर सकता है और अपने करियर को आगे बड़ा सकता है। यह Diploma Course विशेष रूप से 1 साल या 2 साल के होते है। हमने नीचे कुछ Diploma Course की List दी है जिन्हे 12TH पास Student कर सकते है –

  • Diploma in Retail Management
  • Diploma in Organization Management
  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Hospitality and Tourism Management
  • Diploma in Fashion Marketing and Merchandising
  • Diploma in Marketing and Advertising
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Travel and Tourism Management

7. BA Management Courses

आज की Generation युवा Student के लिए Ba Management Courses काफी Popular Course है जिसमें Student को New Disciplines के बारे में पढ़ाया जाता है जो की आज के समय के लिए बहुत जरूरी है। बैसे पहले जहाँ लोग History, Philosophy, Etc. जैसे Subject को पड़ना पसंद करते थे लेकिन जैसा की हम सभी जानते है की आज समय दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है आज Student के लिए अनुशासन के बारे में ज्ञान देना काफी महत्वपूर्ण बन ताकि Student अपनी सही Skil को आगे बढ़ सके। इसलिए Ba Management Courses के लिए लाया गया है। यह Course मुख्यता 3 साल का होता है जिन्हे सिर्फ कुछ ही Ba की संस्थान कराती है।

Some BA Management oriented programs are –

  • BA in Hotel Management
  • BA in Retail Management
  • BA in Fashion Merchandising and Marketing
  • BA in Travel and Tourism Management

8. BBS (Bachelor Of Business Studies)

BBS जिसकी Full Form (Bachelor Of Business Studies) यह एक 3 साल लंबा स्नातक Degree Course है। जिसे (Science/Commerce/arts) किसी भी 12subject के स्टूडेंट कर सकते है। इस Course में स्टूडेंट को Traditional Management Subjects Like Hr, Marketing And Finance आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

Syllabus of BBS (Bachelor Of Business Studies) –

  • Business Communication
  • Organizational Behavior
  • Fundamentals of Management
  • Public Relations and Corporate Image
  • Business Statistics and Applications
  • Business Economics – I
  • Financial Accounting
  • Information Technology for Business
  • Computer Practical (DBMS)
  • Computer Practical (HTML)
  • Marketing Management
  • Human Resource Management
  • Business Economics – II
  • Business Research
  • Quantitative Techniques for Management
  • Production & Operations
  • Cost & Management Accounting
  • Financial Management
  • Computer Practical (SAS)
  • Computer Practical

9. BBE (Bachelor Of Business Economics)

BBE जिसकी Full Form (Bachelor Of Business Economics) होती है यह 3 साल का Undergraduate Course है जिसे (Science/Commerce/arts) 10+2 Passed Student कर सकते है। यह काफी अच्छा विकल्प है।

लेकिन यह Course विशेष रूप से Commerce और Arts स्टूडेंट के लिए सबसे उपयोगी होता है। Bbe Course में Student के लिए Economics Subject के बारे पड़ा जाता है। Pg Course Mbe (Master Of Business Economics) भी कर सकते है जिसके बाद काफी आसान हो जाते है।

Syllabus Of BBE (Bachelor Of Business Economics) –

  • Microeconomic Analysis – 1
  • Mathematics For Business And Economics
  • Business Communication
  • Microeconomic Analysis – 2
  • Economics Of Money – Banking And Finance
  • Statistics For Business And Economics
  • Spreadsheets For Business And Economics – 1 (Practical)
  • Information Technology For Business And Economics (Practical)
  • Public Finance
  • Macro-economic Policy And Application
  • Research Methodology
  • Spreadsheets For Business And Economics – 2 (Practical)
  • Computational Techniques: Sage (Practical)

10. BIBF (Bachelor Of International Business And Finance)

BIBF (Bachelor Of International Business And Finance) Course 12th Student की पढ़ाई एक अच्छा विकल्प है। यह 3 साल का Course होता है इसमें Student को International Business, Latest Trends और Finance Management से अवगत कराया जाता है। इस Course को करने के बाद आपको Business Company में आसानी से Job मिल जाती है, अगर आप चाहे तो अपना खुद का बहु Business कर सकते है।

11. Diploma In Supply Chain Management

Diploma in Supply chain management Course यह 3 साल का Diploma Course है जो Student को मूल्यवान उद्योग उनके खुद के बेहतर भविष्य के लिए मूल बातें सीखने बनाया गया है। इस Course में Student की Skill को Develop किया जाता है। ताकि आज के युवा Student को इस व्यवसाय की दुनिया में अपने career को आसानी से आगे बड़ा सके।

12. Diploma In Entrepreneurship

Diploma in Entrepreneurship 12th पास Student बहुत अच्छा Diploma Course 1 साल का है इसमें Student को Market से जुडी knowledge in creativity के लिए जोड़ता है। ताकि student industry या marketing business अच्छा Carrier बना सके. Diploma in Entrepreneurship Course करने वाले Student की आज कई business sector में काफी Demand है जो अच्छी सैलरी नौकरी प्रोवाइड करती है. तो आपके अच्छे Feature के लिए यह अच्छा Course साबित हो सकता है।

Career और Job Profiles

12th पास Student के बाद कोई Course करने की बाद कई नौकरी के अवसर प्रदान होते है भारत में कई ऐसी Company मौजूद है जो आज युवाओ को नौकरी प्रदान करती है। लेकिन यह Student की Knowledge पर निर्भर करता है की उसे किस क्षेत्र में और किस पद नौकरी मिल सकती है। भारत में कई ऐसे क्षेत्र है जो ऊपर दिए गए Course करने वाले Student को Job देती है जैसे की HR, Marketing, Finance, Production and Material Management etc.

अलावा भारत में कई निजी Common जगह मौजूद है जो इन Course Student के लिए काफी भर्ती निकालती जैसे कि Industries, Healthcare sector, Banks और Financial institutes etc. इसके अलावा अब सरकार भी management Course से जुड़े Student के लिए विभिन्न पदों के लिए अक्सर नौकरी निकालती रहती है तो अगर आपने अपने Course को अच्छे से पढ़ा और आप अच्छे नंबर से Management Course को पास किया है तो आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते है।

Conclusion

भारत मे आज देश विदेश से काफी पर्यटक आते है जिससे भारत मे अब HOTEL, HOSPITALITY MANAGEMENT Course को काफी बढावा मिल रहा है जिससे इस Course से जुड़ी नौकरियों के अवसर पहले के मुताबिक काफी बढ़ते जा रहे है। तो अगर आपके 12th पास कर हो चुके है तो Management Course के लिए जा सकते है यह आपके अच्छा विकल्प है। Course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको ऊपर Detail में बता दी है, उम्मीद करता हूँ कि आपको ऊपर दी गयी सभी जानकर समझ आ गयी होगी और आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी।

फिर दोस्तों अगर आपको कुछ समझ ना आया हो या फिर आपको किसी Course से जुड़ी कोई अन्य जानकर के बारे पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है, हमारी टीम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगा। इसके साथ ही दोस्तों अगर आपको आज का यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने student दोस्तों रिस्तेदारो के साथ ज़रूर शेयर करे। ताकि उनको इस महत्वपूर्ण Course के बारे में उचित और सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।