Hello Everyone, जैसा कि आप सभी जानते हैं हम यहाँ हर दिन न्यू टॉपिक पर Gk Quiz लेकर आते हैं ठीक उसी तरह आज हम Physics General Knowledge Questions in Hindi लेकर आये हैं क्यूंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में हर विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं तो ऐसे में आपको हर विषय पर अपनी पूरी तैयारी करना है तो आप सभी इस Physics Gk Quiz को देख सकते हैं इससे आपको एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत मदद मिलेगी. इसी के साथ हमने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के PDF भी उपलब्ध करा दिए हैं जिनको आप उपलब्ध डाउनलोड बटन से सेव कर सकते हैं.
Physics Gk Questions in Hindi
☑ प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
- अनुदैर्ध्य तरंग
- अनुप्रस्थ तरंग
- उपर्युक्त दोनों
- इनमें से कोई नहीं
☑ इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
- 7
- 10
- 12
- 5
☑ डेसीबल होता है ?
- एक संगीत नोट
- एक ध्वनि स्तर का मापन
- एक संगीत यंत्र
- इनमें से कोई नहीं
☑ मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- अपवर्तन
- परावर्तन
- विसरण
☑ सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
- अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
- नौसंचालकों द्वारा
- इंजीनियरों द्वारा
- डॉक्टर द्वारा
☑ पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
- जल से कांच में
- वायु से जल में
- हीरे से कांच में
- वायु से कांच में
☑ अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
- वही रहता है
- बढ़ जाता है
- घट जाता है
- कोई संबंध नहीं है
☑ किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
- प्रकीर्णन
- उत्प्लावन
- अपवर्तन
- परावर्तन
☑ कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
- रसोई गैस से
- ठोस को पिघलाने से
- सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
- पानी के बहने से
☑ सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- प्रतिपदा
- चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
- पूर्णिमा को
- किसी भी दिन
Important Physics Gk in Hindi
- Last 15 Years Important Gk Questions In Hindi
- Samanya Gyan Darpan March PDF 2018 in Hindi
- Lucent General Science PDF Free Download
- 100 Important Biology GK Questions in Hindi
- प्रतियोगिता दर्पण सार संग्रह PDF में Download करें
- 800+ Important General Knowledge One liners PDF
- Spark Publication SSC, Railway (GK/GS) Book Download in Hindi
☑ प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
- गैलीलियो
- माइकेल्सन
- रोमर
- न्यूटन
☑ वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
- हिमांक
- त्रिक बिन्दु
- क्रांतिक ताप
- क्वथनांक
☑ प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
- तरंग के समान
- तरंग एवं कण के समान नहीं
- तरंग एवं कण दोनों के समान
- कण के समान
☑ किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
- बढ़ेगा
- अपरिवर्तित रहेगा
- तेजी से बढ़ेगा
- घटेगा
☑ प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
- हीरे में
- कांच में
- पानी में
- निर्वात में
☑ निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
- पनडुब्बी नोदन में
- अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
- रॉकेट प्रौद्योगिकी में
- तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
☑ माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
- बढ़ती है
- सहसा गिर जाती है
- वैसी ही रहती है
- घटती है
☑ वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
- कार्बन डाईऑक्सायड
- जलवाष्प
- हीलियम
- धूलकण
☑ सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
- वर्णमण्डल
- किरीट
- प्रभामण्डल
- कोई भाग नहीं
☑ आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
- विवर्तन के कारण
- प्रकीर्णन के कारण
- परावर्तन के कारण
- अपवर्तन के कारण
☑ लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
- तेल बहुत हल्का है
- कैपिलरी क्रिया के कारण
- सतह तनाव घटने के कारण
- तेल वाष्पशील है
☑ सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
- पृष्ठ तनाव
- आसंजन
- ससंजन
- केशिकत्व
☑ पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
- घर्षण
- पृष्ठ तनाव
- प्रत्यास्थता
- श्यानता
☑ द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
- श्यानता
- अल्प भार
- पृष्ठ तनाव
- वायुमण्डलीय दाब
☑ यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
- घटता है
- चार गुना हो जाता है
- एक चौथाई हो जाता है
- दुगुना होता है
☑ एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
- कम हो जाएगा
- अपरिवर्तित रहेगा
- अधिक हो जाएगा
- इनमें से कोई नहीं
☑ यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
- संवेग दुगना हो जाता है
- गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
- उपर्युक्त दोनों
- इनमें से कोई नहीं
☑ निम्नलिखित में सदिश राशि है ?
- वेग
- लम्बाई
- समय
- द्रव्यमान
☑ न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
- संवेग संरक्षण का नियम
- गतिशीलता का नियम
- जड़त्व का नियम
- इनमें से कोई नहीं
☑ दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
- उनकी दिशा अलग होगी
- उनका परिणाम शून्य होगा
- उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
- इनमें से कोई नहीं
- Geography Gk Quiz in Hindi
- Rajasthan GK Question Answer Quiz in Hindi
- Chemistry Gk Quiz in Hindi
- Computer GK Quiz in Hindi
- General Awareness GK Questions in Hindi
- Last 15 Years Important Gk Questions In Hindi
- Lucent General Science PDF Free Download
- 100 Important Biology GK Questions in Hindi
सभी Candidates जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को हमारी Physics Gk Objective Questions in Hindi की ये पोस्ट कैसी लगी हमें Comments के माध्यम से ज़रूर बताये इसी के साथ इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook और WhatsApp भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ के सकें.
Dear sir
railway group d ka math bhi karwaye hindi main question & answer