Hindi Typing Chart PDF लेकर आये हैं ये उन लोगो के लिये बहुत Helpful है जो हिंदी टाइपिंग सीख रहे हैं। अगर आप हिंदी टाइपिंग सीख रहे हैं, तो आप इस Hindi Typing Chart PDF Download कर सकते हैं। दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की आज कल बहुत ही नौकरी Computer Typing मंगाते हैं और वो भी आपको हिंदी में अच्छी टाइपिंग आनी चाहिये, तभी आप उस नौकरी को पा सकते हैं। तो इसीलिए आज हम यहाँ आप सभी के साथ हिंदी टाइपिंग चार्ट के साथ-साथ Hindi Typing Book PDF Download भी लेकर आये हैं। आप सभी इस चार्ट को और इस बुक को हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी लिंक के माध्यम से बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं।
Hindi Typing Chart KrutiDev
दोस्तों परीक्षाओं में या तो Hindi में टाइपिंग टेस्ट लेते हैं या English में कराते हैं बस words का फरक होता है कि हिंदी में आपको ज़्यादा टाइम दिया जाता है वहीं English में आपको काम टाइम दिया जाता है।
यहाँ हम आपको Hindi Typing के बारे में बता रहे हैं क्यूंकि ज़्यादातर सरकारी नौकरियों में हिंदी टाइपिंग ही मांगते हैं और हिंदी टाइपिंग थोड़ी ज़्यादा कठिन होती है English Typing की मुकाबले तो आपको इसपे ज़्यादा फोकस करना चाहिये।
Typing Speed बढ़ाने के तरीके? कैसे बढ़ाये Hindi Typing Speed?
आज के समय में ज्यादातर काम Computer और Laptop पर किए जाते हैं और यही कारण है कि जब भी आप नौकरी के लिए Apply करते हैं। तो आपसे ये उम्मीद की जाती है कि आपकी Typing Speed अच्छी हो. लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके जिससे आप जल्द ही रफ्तार पकड़ लेंगे।
- अगर आप कंप्यूटर पर कुछ टाइप करना चाहते हैं और वो भी बिना कीबोर्ड देखें तो आपको कीबोर्ड के लेटर्स का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जब तक ये पता नहीं होगा कि कीबोर्ड में कौन सा लेटर कहां है तब तक आपकी स्पीड नहीं बन सकती।
- अगला कदम सही तरीके से उंगलियों को कीबोर्ड पर रखने का है। सही तरीके से आपके दोनों हाथों की पहली उंगलिया F और J पर रखी होनी चाहिए ऐसा करने से बाकी सारी उंगलिया अपने आप सही जगह पड़ने लगेंगी।
- प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है इसलिए अगर आप कीबोर्ड के सभी लेटर्स को अच्छे से पहचान चुकें है तो अब बारी है रोजाना 1-2 घंटे प्रैक्टिस करने की।
- इसके अलावा भी कुछ जाने माने टाइपिंग सॉफ्टवेयर हैं जैसे (www.keybr.com), (speedtypingonline.com), (typingstudy.com). इनकी मदद से आप आसानी से टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं।
- आपको जानकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन कई बार आपके बैठने का तरीका भी आपकी स्पीड पर असर डालता है. इसलिए टाइपिंग करते समय हमेशा पैरों को फर्श पर और अपनी कलाई को कीबोर्ड के संतुलन में रखना चाहिए।
Hindi Typing Finger Position Chart
Hindi Typing Chart PDF Download
Hindi Typing Book PDF Download
दोस्तों यहाँ नीचे हमने Hindi Typing Skill को और भी मजबूत बनाने के लिए Hindi Typing Book प्रस्तुत की हुई है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से टाईपिंग की पुस्तक को डाउनलोड कर सकते है।
Book Name | Hindi Typing Book |
---|---|
Language | Hindi & English |
Size | 17 MB |
Pages | 45 Pages |
तो दोस्तों मुझे आशा है आपको ये Hindi Typing Chart PDF Download की पोस्ट पसंद आयेगी और ये पोस्ट आपके Exams की तैयारी करने में मदद करेगी. तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ Whatsapp and Facebook पर शेयर कर सकते हो ताकि वो इस PDF का लाभ ले सकें.