Computer GK in Hindi : दोस्तों आज हम यहाँ आप सभी के साथ कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी लेकर आये हैं जिसमे आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ ऐसे प्रश्न और उत्तर पढ़ने को मिलेंगे जो Competitive Exams में आप सभी के लिए उपयोगी साबित होंगे. दोस्तों आपको इनमें कुछ ऐसे प्रश्न भी देखने को मिलेंगे, जो पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं दोस्तों आप सभी अगर इसको PDF में डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमें बताये हम इसका PDF बनके आप सभी के साथ यहाँ शेयर कर देंगे.
Computer GK in Hindi
Q.1 : कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ?
Answer : अभिकलित्र अथवा संगणक
Q.2 : कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता है ?
Answer : चार्ल्स बेबेज
Q.3 : विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या है ?
Answer : एनियक
Q.4 : भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर का नाम क्या है ?
Answer : सिद्धार्थ
Q.5 : भारत में पहला कंप्यूटर किस कंपनी ने बनाया ?
Answer : इलेक्ट्रॉनिक कॉपरेशन ऑफ़ इंडिया
Q.6 : इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के जनक कौन है ?
Answer : जैक एस. किलबी
Q.7 : कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC चिप्स’ किसका बना होता है ?
Answer : सिलिकान
Q.8 : भारत की सिलिकान वैली कहाँ स्थित है ?
Answer : बंगलुरु
Q.9 : सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है ?
Answer : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
Q.10 : कंप्यूटर कंपनी I.B.M. का पूरा नाम क्या है ?
Answer : इंटरनेशनल बिज़नस मशीन
Q.11 : वैज्ञानिकों के अनुसार कौन – सी भारतीय भाषा कंप्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है ?
Answer : संस्कृत
Q.12 : परम पद्म क्या है ?
Answer : सुपर कंप्यूटर
Q.13 : लव बग क्या है ?
Answer : कंप्यूटर वायरस
Q.14 : यांत्रिक संगणक ‘पास्कल’ का आविष्कार किसने किया ?
Answer : ब्लेज पास्कल
Q.15 : कंप्यूटर व्यवसाय के शिखर पुरुष बिल गेटस का नाम किस कंपनी से जुड़ा है ?
Answer : माइक्रोसॉफ्ट
Q.16 : सर्वाधिक तीव्रगति से गणना करने वाला भारतीय सुपर कंप्यूटर ‘सागा-220’ का निर्माण किस कंपनी संस्थान ने किया है ?
Answer : विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर
Q.17 : नास्कॉम (NASSCOM) का फुल फॉर्म क्या है ?
Answer : नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ्टवेर एंड सर्विसेज कम्पनीज
Q.18 : विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम क्या है ?
Answer : एनानोवा
Q.19 : विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाए गए कंप्यूटर का नाम क्या है ?
Answer : आल राईट
Q.20 : विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ?
Answer : अजयपुरी
Q.21 : सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग(सी-डेक) का मुख्यालय कहाँ है ?
Answer : पुणे में
Q.22 : विश्व की प्रथम महिला कंप्यूटर प्रोग्रामर का श्रेय किसको जाता है ?
Answer : एडा ऑगस्टा (अमेरिका)
Q.23 : इंटरनेट से जुड़ने वाला पहला हिंदु तीर्थस्थल कौन – सा है ?
Answer : वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू)
Q.24 : भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का नाम क्या है ?
Answer : सी ब्रेन
Q.25 : ‘वाई टू के’ की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन – सा था ?
Answer : जांबिया
Q.26 : देश का पहला राज्य कौन – सा है, जिसके सभी विकास खंडों को कंप्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है ?
Answer : आंध्र प्रदेश
Q.27 : न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेर कंपनी कौन – सी है ?
Answer : सिल्वर लाइन टेक्नोलॉजीस (मुंबई)
Q.28 : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का मुख्यालय कहाँ है ?
Answer : हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)
Q.29 : देश की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है ?
Answer : तमिल
Q.30 : ‘परम पद्म’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया ?
Answer : पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी)
Q.31 : विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer : 2 दिसम्बर
Some Other Computer Study Material PDFs
- Computer GK Quiz in Hindi
- Basic Computer Notes In Hindi PDF Download
- Kiran Railway Non Technical CBT Book PDF Download
- Kiran Computer Literacy and knowledge PDF Download
- कंप्यूटर ज्ञान Book by X-EEED
- Lucent Computer Book in Hindi
- Important Computer Notes In Hindi
- CCC Notes in Hindi PDF Download
Computer Samanya Gyan
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
Ans-चार्ल्स बैबेज
कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
Ans-चार्ल्स बैबेज
सुपर कंप्यूटर मैजिक क्यूब किस देश ने बनाया ?
Ans-चीन ने
माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी पद्धति या व्यवस्था जोड़ती है ?
Ans-मोडेम
आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
Ans-1946
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
Ans-1960
स्काइ डाइव किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है ?
Ans-माइक्रोसॉफ्ट।
DVD,स्टैटिक रैम, कैश मेमोरी एवं हार्ड डिस्क में से सबसे तेज मेमोरी कौन सी है ?
Ans-कैश मेमोरी।
कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
Ans-संगणक
सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
Ans- ENIAC
बस, रिंग, स्टार, एवं ट्री में से इंटरनेट सिस्टम किस तकनीकी का प्रयोग करता है ?
Ans-ट्री।
बिट छोटा रूप है ?
Ans-बाइनेरी डिजिट का।
माउस को दो बार क्लिक करने पर सूचना जाती है ?
Ans-CPU में।
UPS का विस्तृत रूप है ?
Ans-अनइन्ट्रप्टेड पावर सप्लाई।
किस प्रकार के डिजिटल फाइलें ईमेल में से संबंधित हो सकती हैं ?
Ans-संगीत, डॉक्यूमेंट एवं फोटो।
फिजिकल और नेटवर्क लेयर के बीच में कौन सी लेयर पाई जाती है ?
Ans-डाटा लिंक लेयर।
डेज़ी ह्वील प्रिंटर का प्रकार है ?
Ans-इंपैक्ट प्रिंटर।
साइबर लॉ की शब्दावली में DOS का अर्थ है ?
Ans-डिनायल ऑफ़ सर्विस।
जंक ईमेल को कहते हैं ?
Ans- स्पैम।
प्रोटोकॉल, लॉगइन, आर्ची है ?
Ans-सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग।
विद्या वाहिनी परियोजना किस पर बल देती है ?
Ans-कंप्यूटर शिक्षा पर।
H.T.M.L का विस्तृत रूप है ?
Ans-हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज।
U.R.L का विस्तृत रूप है ?
Ans-यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर।
I.B.M का पूर्ण रूप है ?
Ans-इंटरनेशनल बिजनेस मशीन।
कंप्यूटर हैकर है ?
Ans-एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के गलत इरादों से कंप्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता।
हैकिंग, स्टॉकिंग एवं सर्विस आघात की मनाही है ?
Ans-साइबर क्राइम कार्य।
ईमेल पते के दो भाग कौन कौन से होते हैं ?
Ans-प्रयोग करता का नाम एवं डोमेन का नाम।
वीडियो कांफ्रेंसिंग है ?
Ans-दूर संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन।
मेन्यु में किस की सूची होती है ?
Ans-कमांड की।
.Com,.gov,.net है ?
Ans-वैलिड डोनेम नेम एक्सटेंशन।
1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
Ans-1024 KB
1 गीगाबाइट (GB) कितने MB के बराबर होते है ?
Ans-1024 MB
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
Ans-ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
Ans- CPU
E.D.P क्या है ?
Ans-इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
Ans-इनपुट
पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
Ans-खेल
CRAY क्या है ?
Ans-सुपर कंप्यूटर
सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
Ans-सुपर कंप्यूटर
विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
Ans-1976
भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
Ans-सिद्धार्थ
भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
Ans-सुपर कंप्यूटर
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
Ans- आयरन ऑक्साइड
इसी तरह Current Affairs, General Knowledge, और अन्य उपयोगी बुक और अन्य Study Material को PDF में डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट रेगुलर विजिट करते रहे हैं इससे भविष्य में होने वाली सभी पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहेगी क्यूंकि हम इसी तरह हर Exams के लिए उपयोगी Study Materials यहाँ उपलब्ध कराते रहते हैं.
Hi,
I need this book in pdf format to download but there is no option here. Would you help me to get this book download.
Haan chahiye pdf
super paper