One Liner (रेलवे) Railway GK Questions in Hindi PDF

Hello Everyone, SSCGuides.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज इस पोस्ट में हम आपके के लिये One Liner Railway GK Questions In Hindi का PDF में लेकर आये हैं . रेलवे परीक्षा की तैयारी करने  के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास है रेलवे परीक्षा में आए महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर होनी चाहिए और इन प्रशन उत्तर को याद करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि यह एक लाइन में एक लाइन वाले प्रशन उत्तर को याद करना इसलिए आसान है कि उस लाइन में ना तो प्रशन होता है और ना ही उतर. रेलवे की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये notes बहुत ही उपयोगी हैं. तो आप सभी इस का PDF नीचे दिये हुये download बटन पर click करके अपने फ़ोन या कंप्यूटर में download कर सकते हो.

One Liner Railway General Knowledge Questions In Hindi

One Liner Railway General Knowledge Questions In Hindi PDF

इस notes में ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर दिए हुए हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होंगे. यहाँ हमें कुछ प्रश्न share किये हैं ताकि आपको ये idea हो जाये की इसमें किस तरह के प्रश्न दिए हुए हैं.

1. न्यूटन के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त होती है? – प्रथम
2. इमली में कौन–सा अम्ल पाया जाता है? – टार्टरिक अम्ल
3. जम्मू–कश्मीर के अलग संविधान की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है? – 370
4. अवध (लखनऊ) के अन्तिम नवाब कौन थे? – वाजिद अली शाह
5. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण होते हैं? – उत्तल
6. विश्व की सबसे पुरानी संसद किस देश में है? – ब्रिटेन
7. ‘बुद्ध’ के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध किससे था? – विचारों और चरित्र की शुद्धता
8. टी–20 विश्व कप क्रिकेट में श्रीलंका को ​हराकर किसने वर्ल्ड कप जीता? वेस्टइण्डीज
9. पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र ‘कबन पार्क’ किस शहर में स्थित है? – बंगलुरु
10. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष में अपनाया गया था? – 1952
11. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे किनसे पराजित हुए थे? – अफगानों
12. ‘नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया’ कौन कहलाती हैं? – सरोजिनी नायडू
13. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन–सा है? – बृहस्पति
14. कस्तूरी रंगन, सी आर चिदम्बरम और जॉर्ज फर्नांडीज में से किसे भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का जनक माना जाता है? – किसी को नहीं
15. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को किस पर देखा जा सकता है? – चट्टान आलेख पर
16. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, वह क्या कहलाता है? – गुरुत्व केन्द्र
17. भारत के प्रथम ‘गवर्नर जनरल’ का पद किसे दिया गया था? – वॉरेन हेस्टिंग्स
18. विवेकानन्द शैल स्मारक कहाँ पर स्थित है? – कन्याकुमारी
19. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौन–सा है? – सातवाँ
20. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका एकक नहीं है? – दूरी
21. किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय पाई थी? – राजेन्द्र
22. तम्बाकू में पाये जाने वाला रसायन क्या है? – निकोटीन
23. राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी स्वीकृति से लागू किया जाता है? – राष्ट्रपति
24. किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित किया था? – औरंगजेब
25. श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल किस राज्य में स्थित है? – आन्ध्र प्रदेश

Railway GK Questions Answer

Q.1 : भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
Ans: लॉर्ड डलहौजी

Q.2 : भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिविजनों की संख्या कितनी है ?
Ans: 17 रेलवे जोन तथा 67 डिविजन

Q.3 : भारतीय रेलवे की स्थायी शुभंकर क्या है ?
Ans: भोलू (गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए)

Q.4 : भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ चली थी ?
Ans: 16 अप्रैल, 1853 को, मुम्बई एवं थाणे के मध्य

Q.5 : भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या है ?
Ans: माल भाड़ा

Q.6 : भारतीय रेलवे का प्रशासन व् संचालन किसके पास है ?
Ans: रेलवे बोर्ड

Q.7 : भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं ?
Ans: 13.28 लाख नियमित कर्मचारी

Q.8 : भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है ?
Ans: 19

Q.9 : रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया ?
Ans: 1924 में

Q.10 : रेलवे मैनेजमेंट गुरु के नाम से कौन रेल मंत्री प्रसिद्ध है ?
Ans: लालू प्रसाद यादव

Q.11 : भारत-पाकिस्तान के बीच कौन – सी ट्रेन चलती है ?
Ans: समझौता एक्सप्रेस व् थार एक्सप्रेस

Q.12 : मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच चलती है ?
Ans: भारत-बांग्लादेश

Q.13 : स्टेशन टिकट का वर्तमान मूल्य क्या है ?
Ans: 5 रुपया

Q.14 : कोंकण रेलवे (765 किमी) रोहा से मंगलौर तक जाती है | यह किन – किन राज्यों से गुजरती है ?
Ans: महाराष्ट्र, गोआ और कर्नाटक

Q.15 : भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ ?
Ans: 1950 में

Q.16 : भारत का सबसे लंबा प्लेटफार्म कहाँ है ?
Ans: खड़गपुर (प. बंगाल)

Q.17 : भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?
Ans: मार्च 1905 में

Q.18 : भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है ?
Ans: मुगलसराय (उत्तर प्रदेश)

Q.19 : भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी ?
Ans: पैलेस ऑन हवील्स, 1982 में , दिल्ली – जयपुर के बीच

Q.20 : भारत में सबसे लंबा रेल मार्ग कौन – सा है ?
Ans: डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

Q.21 : तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन कौन है ?
Ans: सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन

Q.22 : भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन है ?
Ans: लखनऊ

Q.23 : मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते है ?
Ans: श्रीधरन

Q.24 : भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौन – सा है ?
Ans: सिमिलिगुड़ा

Q.25 : भारत की सबसे लंबी रेलगाड़ी कौन है ?
Ans: प्रयागराज-एक्सप्रेस

Q.26 : देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन है ?
Ans: विवेक एक्सप्रेस

Q.27 : भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन (अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से) का नाम क्या है ?
Ans: ईब (IB)

Q.28 : रेलवे के सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं ?
Ans: वेंकटनरसिंह राजू वारिपेटा (तमिलनाडु)

Book Name: Railway General Knowledge One Liner
Quality: Excellent
Format: PDF
Size: 1 MB
Author: SSCGuides
Pages: 3 Page
Language: Hindi हिन्दी

Download One Liner Railway GK PDF

Friends आप सभी इन notes में Railway Group D के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण GK पढ़ने को मिलेंगी आप सभी नीचे दिए हुए download बटन से आप आसानी से इस बुक का PDF अपने मोबाइल या कंप्यूटर में download कर सकते हो.

Download GK PDF

तो दोस्तों मुझे आशा है आपको ये One Liner Railway GK in Hindi PDF की पोस्ट पसंद आयेगी और ये पोस्ट आपके exams की तैयारी करने में मदद करेगी. तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ Whatsapp aur Facebook पर शेयर कर सकते हो.

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!

1 COMMENT