Number System Series (संख्या पद्धति) 2024 Notes PDF Download

Number System Series Notes PDF: Hello Students SSCGuides पर आपका एक बार फिर से स्वागत है मुझे आशा है आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तो जैसा की आप सभी जानते हैं की हम यहाँ रोजाना Study Material अपलोड करते हैं। उसी तरह आज हम आपके लिये संख्या पद्धति (Number System) Notes Pdf में लेकर आए हैं। Number System से Related अब तक जितनी भी परीक्षाओ मे प्रश्न पूछे गए है, उसकी complete जानकारी इन नोट्स मे उपलब्ध है। आप इन notes का PDF नीचे दिये हुये download बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से download कर सकते हो।

Number System Series Notes Download

Number System/Series Notes & Questions

number system निम्नलिखित चार प्रकार के होते है:-

1:- decimal number system
2:- binary number system
3:- octal number system
4:- hexadecimal number system

1:- decimal number system (डेसीमल नंबर सिस्टम):-

डेसीमल नंबर सिस्टम का प्रयोग हम अपनी दैनिक जीवन में करते है. जिसमें किसी भी संख्या को प्रदर्शित करने के लिए 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, तथा 9 अंक प्रयोग किये जाते है.
इस number system का आधार (base or radix) 10 है. radix किसी नंबर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले अंकों की संख्या होती है.

decimal number system में लिखी गयी प्रत्येक संख्या के प्रत्येक अंक का अपना एक स्थानीय मान (weight) होता है. इसे गुणक (multiplying factor) भी कहते है.
गुणक हजार, सैकड़ा, दहाई तथा इकाई इत्यादि होते है.

उदाहरण के लिए-

6262.67 को निम्नलिखित प्रकार से प्रदर्शित किया जा सकता है.

(6262.67)10 = 6*103+2*102+6*101+2*100+6*10-1+6*10-2

इस उदाहरण में 6 को 103 से गुणा किया गया है , 2 को 102 से गुणा किया गया है, 6 को 101 से गुणा किया गया है. तथा 2 को 100 से गुणा किया गया है. इसी तरह इसके दशमलव वाले भाग में 6 को 1/101 अर्थात 10-1 से तथा 7 को 1/102 अर्थात 10-2 से गुणा किया गया है.

2:- binary number system (बाइनरी नंबर सिस्टम):-

digital computer अपना सारा डेटा बाइनरी नंबर में ही प्रदर्शित करते है. बाइनरी सिस्टम में केवल दो नंबर 0 तथा 1 प्रयोग किये जाते है तथा इसका आधार (base or radix) 2 है. क्योंकि इसमें केवल दो digits होती है.

उदाहरण के लिए:- 1100110, एक बाइनरी संख्या है क्योंकि इसमें केवल 0 तथा 1 अंक का ही प्रयोग किया गया है, 1001001.1101 भी एक बाइनरी संख्या है. इसमें 1001001 के बाद लगा बिंदु(.) binary point कहलाता है.

3:- octal number system (ऑक्टल नंबर सिस्टम):-

octal number system में केवल 8 अंक 0 से 7 तक होते है. ये 8 अंक 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, तथा 7 होते है.
इस संख्या प्रणाली का आधार (base or radix) 8 है.

4:- hexadecimal number system (हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम):-

hexadecimal number system में 10 अंक तथा 6 letters होते है;- 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, A, B, C, D, E, F.

इसमें 10 को A के द्वारा, 11 को B के द्वारा, 12 को C के द्वारा, 13 को D के द्वारा. 14 को E के द्वारा तथा 15 को F के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है.

इसका आधार (base or radix) 16 है क्योंकि इसमें 16 alphanumeric वैल्यू है.

इन नोट्स मे जो भी उपलब्ध है उसकी लिस्ट हम यहाँ add कर रहे हैं जिसको आपको समझने मे आसानी होगी।

  • Canara Bank PO Exam. 2003
  • Syndicate Bank PO Exam. 2004, 2010
  • Union Bank Of India. 2005, 2009
  • Corporation Bank PO Exam. 2006
  • Bank Of Maharashtra Po. 2006, 2010
  • Andhra Bank PO Exam. 2008, 2009
  • Indian Overseas Bank PO Exam. 2008
  • Bank Of Baroda Specialist Officer Exam. 2008
  • Oriental Bank Of  Commerce PO Exam. 2008
  • Canara Bank PO Exam. 2009
  • PNB Agriculture Officer Exam. 2009
  • UCO Bank Po Exam. 2009
  • Allahabad Bank PO Exam. 2010
  • Etc.

दोस्तों यहाँ जो पीडीएफ हम सभी के साथ share कर रहे हैं इसमें ऊपर बताये गए exams में इसमें से प्रश्न पूछे जा चुके हैं. इस notes को इस तरह से तैयार किया गया है कि आपके आने वाली परीक्षा में इसमें से 1 या 2 प्रश्न ज़रूर फस सकता है इसीलिए आपको एक बार इस को जरुर पढ़ना चाहिए.

Number System/Series Notes PDF

इस पोस्ट के माध्यम से हम संख्या पद्धति के नोट्स की डायरेक्ट डाउनलोड लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन नोट्स को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और पोस्ट कर सकते हैं यूनिवर्स में सिर्फ ऐसे ही प्रश्नों को रखा गया है जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं और हमें आशा है कि नोट्स आपके लिए उपयोगी साबित होंगे. इसी के साथ यूनिवर्स में उन प्रश्नों के हल भी दिए गए हैं और कुछ फॉर्मूले भी बताए गए हैं जिनकी मदद से आप इन प्रश्नों को आसानी से हल कर पाओगे और इन नोट्स को समझने में आपको आसानी होगी.नीचे दिए हुए Download बटन से आप आसानी से इस बुक का pdf अपने मोबाइल या कंप्यूटर में download कर सकते हो।

Download Number System Notes

तो दोस्तों ये थी Number System/Series Notes PDF in hindi मुझे आशा है ये notes आपके लिए उपयोगी होगी और आपकी exams की Preparation के उपयोग में आयेगी. अगर आपको ये पुस्तक पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर जरुर शेयर करे.

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here