महाजनपद काल प्रश्नोत्तरी PDF : प्राचीन भारत का इतिहास

Hello Everyone SSCguides पर आपका स्वागत है जैसे की आप सभी जानते हैं की हम यहाँ पर आपके लिए रोजाना कुछ अच्छा Study Material लेकर आते हैं। उसी तरह आज हम आपके लिए प्राचीन भारत का इतिहास के से महाजनपद काल प्रश्नोत्तरी PDF लेकर आए हैं। यहाँ हम गुप्तकाल से आने वाले 50 Important Question-Answer share कर रहे हैं । ये बहुत ही उपयोगी हैं और प्रतियोगी परीक्षा मे इनमे से सवाल जरूर पूछे जाते हैं। इसीलिए आप इन्हे यहाँ से पढ़ सकते हो और इसका PDF भी नीचे दिए हुए download बटन पर क्लिक करके download कर सकते हो.

महाजनपद काल प्रश्नोत्तरी

महाजनपद काल प्रश्नोत्तरी PDF

1 : मगध के सबसे प्राचीन वंश का संस्थापक कौन था ?
Answer- वृहद्रथ
Q.2 : ‘बिम्बिसार ‘ का संबंध किस वंश से था ?

Answer- हर्यंक वंश Q.3 : हर्यंक वंश के किस शासक को कुणिक कहा जाता था ?
Answer- अजातशत्रु
Q.4 : किस शासक ने गंगा व् सोन नदियों पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की ?
Answer- उदयिन ने
Q.5 : सिंकदर महान की मृत्यु कब व् कहाँ हुई ?
Answer- 323 ई. पू. बेबीलोन (इराक) में
Q.6 : सिंकदर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ?
Answer- 326 ई. पू.
Q.7 : सिंकदर का मुख्य युद्ध किस नाम से जाना जाता है ?
Answer- हाईडेस्पीज (झेलम का युद्ध)
Q.8 : सिंकदर के युद्ध का क्या महत्त्व है ?
Answer- यूरोप से भारत के लिए थलमार्ग खुला
Q.9 : भारत में सिंकदर का मुख्य युद्ध किसके साथ हुआ ?
Answer- पोरस के साथ
Q.10 : पालि ग्रंथों में गाँव के मुखिया को क्या कहा गया है ?
Answer- भोजक
Q.11 : उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था ?
Answer- अवंतिका
Q.12 : नंद वंश का संस्थापक कौन था ?
Answer- महापद्मनंद
Q.13 : प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ?
Answer- ईरानियों द्वारा
Q.14 : मगध की प्रथम राजधानी कौन – सी थी ?
Answer- गिरिव्रज (राजगृह)
Q.15 : किस शासक ने सर्वप्रथम पाटलिपुत्र को अपनी राजधानी बनाया ?
Answer- उदयिन ने
Q.16 : सोलह महाजनपदों की सूची किस में है ?
Answer- अंगुत्तर निकाय में
Q.17 : मगध का कौन – सा शासक सिंकदर का समकालीन था ?
Answer- धनानंद
Q.18 : प्रथम ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन कर लिया था, वह कौन था ?
Answer- डेरियस
Q.19 : नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ?
Answer- धनानंद
Q.20 : भारत में ‘मुद्रा’ का प्रचलन कब हुआ ?
Answer- 600 ई. पू.
Q.21 : किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया ?
Answer- शिशुनाग ने
Q.22 : छठी सदी में भारत का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन – सा था ?
Answer- मगध
Q.23 : किस शासक को ‘सोनिया’ (नियमित व् स्थायी सेना रखने) वाला कहा जाता है ?
Answer- बिम्बिसार
Q.24 : ‘गृह पति’ का अर्थ क्या है ?
Answer- धनी किसान
Q.25 : किस शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की तथा बाद में वह अपने पुत्र द्वारा मारा गया ?
Answer- अजातशत्रु
Q.26 : विश्व का प्रथम गणतंत्र किसके द्वारा और कहाँ स्थापित किया गया ?
Answer- लिच्छवी वंश द्वारा, वैशली में
Q.27 : महाजनपदों का उदय कब हुआ ?
Answer- छठी शताब्दी
Q.28 : किस जैन धर्म में सोलह महाजनपदों का वर्णन है जो अंगुत्तर निकाय से थोड़ा अलग है ?
Answer- भगवती सुत्त में
Q.29 : भारत में पहला यूरापीय आक्रमण किसके द्वारा किया गया ?
Answer- यूनानियों द्वारा
Q.30 : किस शासक को उग्रसेन कहा जाता था ?
Answer- महापद्मनदं
Q.31 : सिंकदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार कौन था ?
Answer- हेरोडोटस
Q.32 : काशी और लिच्छवी का विलय मगध सम्राज्य में किसने किया ?
Answer- अजातशत्रु ने
Q.33 : अजातशत्रु का उपनाम क्या था ?
Answer- कुणिक
Q.34 : अजातशत्रु किस धर्म का अनुयायी था ?
Answer- बौद्ध धर्म
Q.35 : अजातशत्रु की हत्या किसने की ?
Answer- उदयिन ने
Q.36 : अजातशत्रु गद्दी पर कब बैठा ?
Answer- 492 ई. पू.
Q.37 : धनानंद के बाद शासन किसने प्राप्त किया ?
Answer- चंद्रगुप्त मौर्य

Download महाजनपद काल प्रश्नोत्तरी PDF

Notes: नीचे दिए हुए download बटन से आप आसानी से इस notes का pdf अपने मोबाइल या कंप्यूटर में download कर सकते हो.



तो दोस्तों ये थी महाजनपद कालका इतिहास प्रश्न का PDF मुझे आशा है ये बुक आपके लिए उपयोगी होगी. और आपकी exams की Preparation के उपयोग में आयेगी. अगर आपको ये पुस्तक पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर जरुर शेयर करे.

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here