700+ One Liner GK in Hindi PDF Download

Hello, sscguides.com पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ हर दिन बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी मटेरियल लेकर आते हैं ठीक उसी तरह आज फिर हम आप सभी के लिये 700+ One Liner GK in Hindi PDF में लेकर आये हैं. किसी भी Competitive एग्जाम के लिए GK और Current Affairs बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. इन नोट्स में आपको 700 से भी ज्यादा प्रश्न उत्तर पढ़ने को मिलेंगे. तो अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन नोट्स को निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

700+ One Liner GK in Hindi
700+ One Liner GK in Hindi

700+ One Liner GK in Hindi PDF Download

यहाँ आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि ये नोट्स आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – IBPS, PO, SSC, Railway, Clerck Etc की तैयारी करने वाले Student के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

  • मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? → नायलॉन
  • गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? → महापरिनिर्वाण
  • कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? → ROM-Read Only Memory
  • अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ? → 6 अगस्त 1945 को
  • N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई ? → 1948 में
  • उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं ? → तबला
  • हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ? → पोटेशियम
  • वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ? → 1896 में
  • किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ? → 42वे
  • ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? → 1.676 मी.
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? → गोवा
  • किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? → अमर्त्य सेन
  • बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? → तूफ़ान का
  • इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? → मिहिर सैन
  • नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ? → गोदावरी
  • संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ? → अनुच्छेद 343
  • संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? → 22
  • ‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से है ? → हॉकी
  • राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ? → प्रधानमंत्री
  • भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ? → ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
  • 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? → विलियम जोन्स
  • जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ? → ऋषभदेव
  • जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? → लाल बहादुर शास्त्री
  • पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ? → विटामिन B-3
  • पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? → कोपरनिकस
  •  अमेरिका की खोज किसने की ? → 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने
  •  पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ? → 21 जून
  • घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ? → भरतपुर (राजस्थान)
  • भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ? → बरगद
  • भारतीय महिला टीम की जिस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 23 अगस्त 2018 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं- झूलन गोस्वामी
  • रक्षा खरीद परिषद् द्वारा भारत के लिए इतने रुपये की राशि के हथियारों एवं रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है – 46,000 करोड़ रुपये
  •  वह कम्पनी जिसने भारत के पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण किया – स्पाइसजेट
  • वह संयुक्त सैन्य अभ्यास जिसमें भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया – एससीओ पीस मिशन 2018
  • वह खिलाड़ी जिसने 18वें एशियन खेलों में भारत के लिए शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता – तेजिंदरपाल सिंह तूर
  • वह भारतीय महिला धाविका जिन्होंने एशियन खेलों की 400 मीटर दौड़ में नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता – हिमा दास
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता – फवाद मिर्ज़ा
  • भारतीय धावक हिमा दास ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 400 मीटर रेस में अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़कर जो पदक जीत लिया हैं- रजत पदक
  • जिस अमेरिकी सीनेटर का ब्रेन कैंसर के कारण 25 अगस्त 2018 को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया- जॉन मैक्केन
  • केंद्र सरकार ने 25 अगस्त 2018 को जिसे डीआरडीओ का नया अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया हैं- डॉ. जी. सतीश रेड्डी
  • भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने 26 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में 45.69 सेकेंड में पुरुषों की जितने मीटर रेस पूरी कर रजत पदक जीत लिया है-400 मीटर
  • पेनिसिलिन की खोज किसने की ? → अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
  • कटक किस नदी पर बसा है ? → महानदी
  • किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ? → निर्वात
  • मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ? → 80 से 120 मि.मी.
  • सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? → अफ्रीका
  • कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं? → सिलिकन की
  • भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ? → 2933 कि.मी.
  • पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? → तांबा और जस्ता
  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? → 8 मार्च
  • संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? → राष्ट्रपति
  • स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ? → हरियाणा
  • किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ? → बैंगनी
  • आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ? → मुंबई में 1875 में
  • भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? → राष्ट्रपति
  • भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? → सरदार वल्लभभाई पटेल
  • भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ? → किरण बेदी
  • राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ? → सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश
  • चीन की मुद्रा कौनसी है ? → युआन
  • स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? → डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? → ऐनी बेसेन्ट ने
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? → वोमेशचन्द्र बनर्जी

Download  Most Important 700+ One Liner GK in Hindi PDF

One Liner GK PDF

700+ One Liner GK in Hindi PDF

Subject GK
Language Hindi
Type PDF
Quality Perfect
Pages 32 Pages
Size 1 MB

तो दोस्तों ये थी 700+ One Liner GK in Hindi PDF Hindi download मुझे आशा है ये बुक आपके लिए उपयोगी होगी और आपकी exams की Preparation के उपयोग में आयेगी. अगर आपको ये पुस्तक पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!

5 COMMENTS