भारत के पर्वत तथा पर्वत श्रृंखलाओं के बारे में महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

आज हम आप सभी के लिये भारत के प्रमुख पर्वत और श्रृंखलाओं के बारे में महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर लेकर आये हैं क्यूंकि काफी बार इससे सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. तो इसीलिये आपको सभी टॉपिक्स को पहले से ही कवर करके चलना चाहिये. तो आप सभी इन प्रश्नों को पढ़ सकते हैं और बुकमार्क भी कर सकते हैं ताकि बाद में आप आराम से इन्हें पढ़ सके.

भारत के पर्वत तथा पर्वत श्रृंखलाएँ

विशिष्टता पहाड़
भारत का उच्चतम पर्वत कंचनजंगा
भारत (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर सहित) का उच्चतम पर्वत माउंट के 2 (जिसे गॉडविन ऑस्टिन के रूप में भी जाना जाता है)
भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली
पश्चिमी घाट तथा दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी अनामुड़ी (केरल)
अरवली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर माउंट आबु के समीप (राजस्थान)
रायसीना हिल, नई दिल्ली का क्षेत्र जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, इसका विस्तार है अरवली पर्वत श्रृंखला
पर्वत श्रृंखला जो दक्षिणी पठार को उत्तरी भारत से भौगोलिक रूप से विभाजित करती है विंध्य पर्वत श्रृंखला
पश्चिमी घाटियों को इस नाम से भी जाना जाता है सह्याद्री हिल्स
वह पर्वत जिस पर प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर स्थित है त्रिकुटा
कैलाश पर्वत, हिंदू पौराणिक कथाओं के भगवान शिव का निवास तिब्बत में स्थित है

भारत की पर्वत श्रृंखलाएं

पर्वत श्रृंखला राज्य
पूर्वी घाट तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल
पश्चिमी घाट तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र
अरावली गुजरात, राजस्थान, हरियाणा
कार्डमम पर्वत श्रृंखला केरल और तमिलनाडु
अनामलाई पर्वत श्रृंखला केरल और तमिलनाडु
निलगिरी पर्वत श्रृंखला तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक
पलनी पर्वत श्रृंखला तमिलनाडु
सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
विंध्य पर्वत श्रृंखला गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
गारो पर्वत श्रृंखला मेघालय
खासी पर्वत श्रृंखला मेघालय
जैंतिया पर्वत श्रृंखला मेघालय
पीर पंजाल हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर
कारकोरम जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र

Indian Mountains and Hills GK in Hindi

Q.1 : भारत की उत्तरी सीमा पर कौन – सा पर्वत स्थित है ?
Answer: हिमालय

Q.2 : हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन – सा है ?
Answer: माउंट एवरेस्ट

Q.3 : भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है ?
Answer: के-2 (गॉडविन ऑस्टिन)

Q.4 : भारत में हिमालय पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है ?
Answer: कंचनजंघा

Q.5 : कौन – सी हिमालय पर्वत की चोटी असम राज्य में है ?
Answer: नांवाबरवे

Q.6 : हिमालय की उत्पत्ति किस भू सन्नति से हुई ?
Answer: टिथिस सागर से

Q.7 : भारत की कौन – सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है ?
Answer: के-2

Q.8 : कारकोरम पर्वत श्रृंखला का दूसरा नाम क्या है ?
Answer: कृष्णा गिरी

Q.9 : लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर छोटे – छोटे घास के मैदानों को क्या कहा जाता है ?
Answer: मर्ग

Q.10 : हिमालय पर्वत की अराकानयोमा नामक चोटी किस देश में है ?
Answer: म्यांमार

Q.11 : उत्तराखंड किस सबसे ऊँचा पर्वत चोटी कौन – सी है ?
Answer: नंदा देवी

Q.12 : शिवालिक श्रेणी का निर्माण कहाँ से हुआ ?
Answer: सेने जोइक

Q.13 : कंचनजंघा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
Answer: सिक्किम

Q.14 : भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन – सी है ?
Answer: अरावली

Q.15 : अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
Answer: गुरु शिखर

Q.16 : सबसे बड़ा हिमनद (ग्लेशियर) कौन – सा है ?
Answer: सिचायिन

Q.17 : कौन – सी पर्वतमाला ‘सहयाद्रि’ के नाम से जानी जाती है ?
Answer: केरल

Q.18 : गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?
Answer: बिहार

Q.19 : छोटा नागपुर के पठार की सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है ?
Answer: पारसनाथ

Q.20 : हिमालय के सर्वोच्च शिखर की उंचाई कितनी है ?
Answer: 8850 मीटर

Q.21 : कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?
Answer: पालनी

Q.22 : कौन – सी पहाड़ियां नर्मदा और ताप्ति नदियों के बीच है ?
Answer: सतपुड़ा की पहाड़ियाँ

Q.23 : भारत और म्यांमार के बीच कौन – सी पर्वत श्रेणी सीमा का निर्धारण करती है ?
Answer: खासी, पटकोर्ड तथा अराकानयोमा

Q.24 : कुल्लू घाटी किन पर्वत श्रेणी के बीच है ?
Answer: मध्य हिमालय और शिवालिक के बीच

Q.25 : हिमालय में हिम रेखा कहाँ स्थित है ?
Answer: 4500 से 6000 मी.

Q.26 : शिवराय की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?
Answer: तमिलनाडु में

Q.27 : भारत के उत्तर पश्चिम में कौन – सा पर्वत शिखर स्थित है ?
Answer: अरावली पर्वत

Q.28 : किस पर्वत को ‘सागर माथा’ और ‘चोमोलुंगमा’ के नाम से जाना जाता है ?
Answer: माउंट एवरेस्ट


इन्हें भी पढ़े:

तो दोस्तों मुझे आशा है आपको ये Indian Mountains and Hills GK in Hindi PDF की पोस्ट पसंद आयेगी और ये पोस्ट आपके exams की तैयारी करने में मदद करेगी. तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ Whatsapp aur Facebook पर शेयर कर सकते हो.