500+ RRB General Science Question Notes PDF Download

इस नोट्स में RRB सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर PDF में उपलब्ध है. इस PDF Notes में ऐसे General Science के 500 Question Answer हैं जो ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए हैं और आगे भी पूछे जायेंगे. ये notes रेलवे ssc और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं आप इन notes का PDF नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके आसानी से download कर सकते हो.

तो अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा ( Competition Exams ) की तैयारी कर रहे हैं तो ये PDF NOTES आपके बहुत काम आने वाला हैं. क्यूंकि इसमें  जितने  भी प्रश्न उत्तर हैं वो बहुत ही उपयोगी हैं. और लगभग सभी Exams में कोई न कोई Question जरुर पूछा जाता है. तो फिर देर किस बात की आज ही इस PDF फाइल को download कीजिये.

General Science Question Answer PDF

General Science Question Answer PDF

यहाँ मैं आपको कुछ example दिखा रहा हूँ कि  इस General Science Notes में किस तरह के Question answer उपलब्ध हैं. इसमें निम्नलिखित सवाल जवाब दिए हुए हैं.रेलवे परीक्षा 2018, में सामान्य विज्ञान के तीनों सेक्सन भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे| रेलवे परीक्षा को ध्यान रखते हुए हमारी टीम भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से प्रश्न लेकर आई है. जिसे आप सभी परीक्षार्थी लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और PDF में भी डाउनलोड कर सकते हैं.

  • नमक के घोल में सकारात्मक आवेशित कणों को क्या कहा जाता है – धनायन ( Cation)
  • एक प्राकृतिक परिघटना जिसमें आसमान से एक गहरा कीपदार बादल जमीन पर पहुंच जाता है क्या कहलाती है – बवंडर ( Tornado )
  • जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब – इसकी कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
  • थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह – ऊष्मा का सुचालक है
  • CNG गैस का मुख्य संघटक क्या है – मेथेन
  • एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं – 2
  • सिंचाई का सबसे कारगर तरीका है – ड्रिप सिंचाई
  • मेघगर्जन का क्या कारण है – विपरीत आवेश के बादलों के मिलने के कारण वातावरण में आघात तरंग का बनना
  • तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है – मैनोमीटर
  • डेंगू वायरस का वाहक है – मादा एडीज मच्छर।
  • मानव पेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया – विलियम ब्युमोंट
  • प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकार का है , यह प्रतिबिंब इसकेे द्वारा बनाया जाता है – समतल दर्पण
  • वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है –एनीमोमीटर
  • पवनों के चलने का मुख्य कारण क्या है – पृथ्वी का असमान ताप
  • बेकिंग सोडा का प्रयोग चींटी काटने के प्रभाव को बेअसर करने के लिए किया जाता है , चींटी काटने से – फार्मिक एसिड त्वचा में पहुंच जाता है
  • लाइकेन इसका उदाहरण है – सहजीवी संबंध
  • अग्नाशय रस क्या काम करता है – कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल पदार्थों में विभाजित करता है
  • बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया –थॉमस अल्वा एडीसन
  • गोलीय दर्पण किसे कहते हैं – अवतल और उत्तल दर्पण को
  • रक्त में उपस्थित कौन सी कोशिका रोगाणुओं से लड़ने में मदद करती हैं – सफेद रक्त कोशिकाएं
  • पित्तरस जो मानव शरीर में वसा के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , किसके द्वारा निर्मित होता है – यकृत के द्वारा
  • हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – स्टेथोस्कोप
  • कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है – उत्तल लेंस

भौतिक विज्ञान (Physics) GK

  1. कार्य का मात्रक क्या होता है  – जूल 
  2. प्रकाश वर्ष मात्रक किसका है – दूरी का
  3. ल्युमेन किसका मात्रक किसका है  – ज्योति प्लक्स
  4. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण संभव है – तृतीय नियम 
  5. कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाये, तो उसमे कौन सा नियम लागू होता है  – गति का पहला नियम

रसायन विज्ञान (Chemistry) GK

  1. कौन सा पदार्थ प्रकीर्ति में तीनो अवस्थाओ ( ठोस, द्रव्य गैस) में पाया जाता हैं? – H2O
  2. विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है, ये सबसे पहले किसने कहा ? – कणद ने
  3. अल्फा और वीटा किरणों की खोज किसने की थी  – रदर फोर्ड ने 
  4. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भर 12 है इसके नाभिक में कितने प्रोटान होते हैं? – 6
  5. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का ph स्तर क्या होता है – 7.35-7.45

Download General Science Gk in Hindi PDF

तो दोस्तों आपको इस नोट्स में इस तरह के बहुत से उपयोगी  प्रश्न उत्तर मिलेंगे जो आपके के लिए बहुत ही उपयोगी हैं. आप निचे दिए हुए download बटन पर क्लिक करके इस PDF Notes को आसानी से download कर सकते हो.

Download General Science PDF Notes

जीव विज्ञान (Biology) GK

  1. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुयी है – ग्रीक 
  2. मर्दा में धान की पैदावार बढ़ाने वाला मुक्त्जीवी जीव कौनसा है – एनाविना
  3. किस पौधे में बीज होता लेकिन फल नहीं होता है – साईकस
  4. नाशपाती का कौन सा भाग खाया जाता है – गूदेदार 
  5. जापान में लोग किस लायकेव को सब्जी के रूप में खाते हैं – इन्दोकर्पोंन

तो दोस्तों ये थी सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर PDF Notes मुझे आशा है ये बुक आपके लिए उपयोगी होगी. और आपकी exams में उपयोग होगी. अगर आपको ये पुस्तक पसंद आये तो  इसको अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर जरुर शेयर करे.

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here