आज हम आप सभी के लिये 200 ऐसे प्रश्न उत्तर का Collection पीडीएफ में लेकर आये हैं जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और प्रत्येक एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. इससे पहले भी हम इस तरह के बहुत से General Knowledge Questions Answer PDF आपके साथ शेयर कर चुके हैं और आगे भी इसी तरह करते रहेंगे. ये PDF SSC, Bank, Railway, IBPS, SSC, Police, UPSC आदि परीक्षाओं के लिए उपयोगी है और इसको आप निचे दिए गए Button से Download कर सकते हैं.
General Knowledge Questions Answer PDF in Hindi
इस PDF में उपलब्ध कुछ प्रश्न उत्तर हमने यहाँ भी उपलब्ध करा दिए हैं इससे आप सभी को ये अंदाज़ा हो जायेंगे कि इस PDF में उपलब्ध प्रश्न उत्तर आप सभी के लिए कितने उपयोगी हैं और आप इनको किस तरह से तैयार कर सकते हो-
➡ पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह है।
उत्तर – चन्द्रमा
➡ ‘गाँधी’ फ़िल्म में गाँधी की भूमिका किसने निभाई ?
उत्तर – बेन किंग्सले
➡ शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 सितंबर
➡ जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
उत्तर – 1945 में
➡ भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
उत्तर – सतलज
➡ भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है?
उत्तर – कमल
➡ धनराज पिल्लै किस खेल से सम्बंधित है?
उत्तर – हॉकी
➡ सयुंक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थाई सदस्य है ?
उत्तर – 5
➡ कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?
उत्तर – हड़प्पा
➡ चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?
उत्तर – मराठो द्वारा
➡ ‘भूदान आंदोलन’ किसने शुरू किया किया था?
उत्तर – विनोभा भावे
➡ भारत में अंग्रेजी शिक्षा का किसने शुरू की थी?
उत्तर – लार्ड मैकाले
➡ ‘फ़्लाइंग सिख’ के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर – मिल्खा सिंह
➡ नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन ‘C’
➡ उदय शंकर किससे सम्बंधित है?
उत्तर – नृत्य
➡ संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?
उत्तर – डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर
➡ त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?
उत्तर – जिला परिषद
➡ लक्षदीप की राजधानी है।
उत्तर – करवती
➡ श्री लंका की मुद्रा का नाम है।
➡ ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर – प्रदीप
➡ वायु का दबाव किसके कारण होता है?
उत्तर – घनत्व
➡ वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
उत्तर – बैरोमीटर
➡ अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
उत्तर – एक
➡ नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
उत्तर – 1963 ई.
➡ उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
उत्तर – मालीगांव
➡ मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राज्यपाल
➡ रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन
➡ इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
उत्तर – जे. जे. थॉमसन
➡ असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर – आत्माराम शर्मा
➡ रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
उत्तर – बांग्ला देश
➡ हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम
➡ लोहे पर जंग लगने से उसका भार –
उत्तर – बढ़ता है
➡ विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी
➡ ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
उत्तर – स्टील में
➡ किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
उत्तर – टाइटेनियम
➡ कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
उत्तर – सल्फर
➡ दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
उत्तर – शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश
➡ ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है
उत्तर – तमिलनाडु
➡ महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर – वाई. बी. चौहान
➡ ‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद
➡ बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
उत्तर – कोशी
GK Questions Answer PDF in Hindi
- भारतीय इतिहास के प्रमुख राजवंश और उनके संस्थापक
- Ghatna Chakra GS Pointer Physics in Hindi
- Rajasthan GK Tricks in Hindi PDF
- राष्ट्रीय ध्वज, चिन्ह, गान व् गीत Gk सामान्य ज्ञान
- Lucent सामान्य ज्ञान Book PDF में Download करें
- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान PDF Download करें
- सामान्य ज्ञान दर्पण पत्रिका PDF में Download करें
- विश्व इतिहास World History Notes in Hindi PDF में Download करें
- Download भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) Notes PDF in Hindi
- Dristi IAS भूगोल Book PDF मे Download करे (भूगोल सामान्य ज्ञान pdf)
- Vision IAS Indian Polity (भारतीय राजव्यस्था) Notes PDF में Download करें
- general knowledge ebooks free download pdf
तो दोस्तों मुझे आशा है आपको ये Samanya Gyan PDF Download बुक पसंद आयेगी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में ये बुक आपके लिए उपयोगी साबित होगी. दोस्तों अगर आपको ये बुक उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि आपके दोस्त भी इस बुक का लाभ ले सके. और कमेंट के माध्यम से अपना feedback जरूर करे.
Sir ssc LDC keliye q v questions set bhejiye sir
भारत को अलग करने की मांग सर्वप्रथम किसने की