जीवाणुओं से होने वाले रोग याद करने की ट्रिक : GK Tricks in Hindi

Hello  Everyone, SSCGuides पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज हम आप सभी के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी GK Tricks in Hindi लेकर आये हैं दोस्तों हमने काफी बार देखा है की बहुत ही प्रतियोगी परीक्षाओं में जीवाणुओं से होने वाले रोग के बारे में पूछा जाता है तो पता न होने के कारण हम उसको हल नहीं कर पाते हैं तो इसलिए आज हम इन जीवाणुओं से होने वाले रोग याद करने की ट्रिक बतायेंगे जिसकी मदद से आप इनके नाम आसानी से याद कर सकते हैं.

जीवाणुओं से होने वाले रोग याद करने की ट्रिक
Trick to Remember Diseases Caused by Bacteria

यहाँ हमने ये ट्रिक आप सभी के साथ शेयर कर दी है आप इसको यहाँ से पढ़ सकते हैं और इसको याद कर सकते हैं क्यों ये ट्रिक आपके सभी Competitive Exams में काम आ सकती है इसलिए आपको ये ज़रूरी याद करनी चाहिये.

Trick: “डीप सिटी कर कुटनी है” 

  • डी – डिप्‍थीरिया
  • – प्‍लेग
  • सि – सिफलिस
  • टि – टिटेेनस
  • का – कालीखॉसी
  • कु – कुष्‍ट
  • – टायफॉइड
  • नी – निमोनिया
  • है – हैजा

“डीप सिटी कर कुटनी है” 

Notes: इसी तरह Current Affairs, General Knowledge, और अन्य उपयोगी बुक और अन्य Study Material को PDF में डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट रेगुलर विजिट करते रहे हैं इससे भविष्य में होने वाली सभी पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहेगी क्यूंकि हम इसी तरह हर Exams के लिए उपयोगी Study Materials यहाँ उपलब्ध कराते रहते हैं.

इन्हें भी पढ़े:

दोस्तों आज हमने आपके साथजीवाणुओं से होने वाले रोग याद करने की ट्रिक : GK Tricks in Hindi शेयर की है. हमें आशा है ये आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगी. तो इसको लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप निचे Comment के माध्यम से हमसे पूछ सकते है. इसके साथ ही अगर आप किसी बुक की आवश्यकता है तो उसके बारे में हमें बता सकते हैं हमारी Team उसको उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगी. तो अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर share करके उनकी सहायता कर सकते हैं.

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!