Tense Chart in Hindi : Rules + Formula – English Grammar

दोस्तों आज हम आप सभी के साथ English Grammar का बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक काल (Tense) को डिटेल में समझाने की कोशिश करेंगे! दोस्तों इंग्लिश सीखने के लिए ये टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण और ज़रूरी है। तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको Tense Chart in Hindi में देखने को मिलेगा।

Tense (काल)

जिस तरह हिन्दी में तीन काल होते हैं उसी प्रकार अंग्रेज़ी में भी मुख्यता: तीन काल होते हैं —

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूतकाल)
  3. Future Tense  (भविष्य काल)

इन तीनों के चार-चार भेद होते हैं —

  1. Indefinite Tense (इंडेफिनिट टेन्स)
  2. Continuous Tense (कंटीन्यूअस टेन्स)
  3. Perfect Tense (परफेक्ट टेन्स)
  4. Perfect Continuous Tense ( परफेक्ट कंटीन्यूअस टेन्स)

Memory Chart of Tense in Hindi
(काल की पहचान के लिए हिंदी चार्ट)

दोस्तों यहाँ हमने tense की पहचान के लिये टेंस चार्ट उपलब्ध करा दिया है जिससे आप ये पहचान कर याद कर सकते हैं –

Present Tense Past Tense Future Tense
Indefinite Tense ता है, ती है, ते हैं, ता हूँ, इत्यादि। आ, ए, इ, था, था सका सके, सकी इत्यादि। गा, गी, गे इत्यादि।
Continuous Tense रहा है, रही है, रहा हूँ, रहे हैं, इत्यादि। रहा था, रहे थे, रही थी, इत्यादि। रहा होगा, रहे होंगे, रहा हूँगा, इत्यादि।
Perfect Tense किया है, लिया है, चुका है, गया है इत्यादि। चुका था, चुकी थी, गया था, किया था इत्यादि। चूका होगा, चुकी होगी, चूका हूँगा, चुकी हूँगी, चुके होंगे इत्यादि।
Perfect Continuous Tense दो घण्टे से पढ़ रहा है। बजे से खेल रहा है इत्यादि। दो घण्टे से पढ़ रहा था। बजे से खेल रहा था इत्यादि। दो घण्टे से पढ़ रहा होगा। बजे से खेल रहा होगा है इत्यादि।

Memory Chart of Tense in Hindi
Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

दोस्तों यहाँ हमने Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य) की पहचान के लिये टेंस चार्ट उपलब्ध करा दिया है जिससे आप ये पहचान कर याद कर सकते हैं –

Present Tense Past Tense Future Tense
Indefinite Tense मैं सोता हूँ।

I sleep.

मैं सोया।

I slept.

मैं सोऊँगा।

I shall Sleep.

Continuous Tense मैं सो रहा हूँ।

I am sleeping.

मैं सो रहा था।

I was sleeping.

मैं सो रहा होउँगा।

I shall be sleeping.

Perfect Tense मैं सो चुका हूँ।

I have slept.

मैं सो चुका था।

I had slept.

मैं सो चुकूँगा।

I shall have slept.

Perfect Continuous Tense मैं दो घण्टे से सो रहा हूँ।

I have been sleeping for two hours.

मैं दो घण्टे से सो रहा था।

I had been sleeping for two hours.

मैं दो घण्टे से सो रहा हूँगा।

I shall have been sleeping for two hours.

Memory Chart
Change from Affirmative to Interrogative Forms

यहाँ हमने Affirmative to Interrogative Forms में change करने के कुछ उदाहरण उपलब्ध कर दिए हैं –

Present Tense

Tense Affirmative Sentence Interrogative Sentence Notes
Present Indefinite I teach.
मैं पढ़ाता हूँHe teaches.
वह पढ़ाता है
Do I teach?
क्या मैं पढ़ाता हूँ?Does He teach?
क्या वह पढ़ाता है?
Present Continuous Tense I am teaching.
मैं पढ़ा रहा हूँHe is teaching.
वह पढ़ा रहा हैYou are teaching.
तुम पढ़ा रहे हो
Am I teaching?
क्या मैं पढ़ा रहा हूँ?Is he teaching?
क्या वह पढ़ा रहा है?Are you teaching?
क्या तुम पढ़ा रहे हो?
Present Perfect Tense I have taught.
मैं पढ़ा चुका हूँ
मैंने पढ़ाया है
मैंने पढ़ा दिया है
Have I taught?
क्या मैं पढ़ा चुका हूँ?
क्या मैंने पढ़ाया है?
क्या मैंने पढ़ा दिया है?
Present Perfect Continuous Tense I have been teaching for several years.
मैं कई साल से पढ़ा रहा हूँ
Have I been teaching for several years?
क्या मैं कई साल से पढ़ा रहा हूँ?

Past Tense

Tense Affirmative Sentence Interrogative Sentence Notes
Past Indefinite He taught.
वह पढ़ाता था
Did he teach?
क्या उसने पढ़ाया?
Past Continuous Tense He was teaching.
वह पढ़ा रहा था
Was he teaching?
क्या वह पढ़ा रहा था?
Past Perfect Tense He had taught.
वह पढ़ा चुका था
Had he taught?
क्या वह पढ़ा चुका था?
Past Perfect Continuous Tense I had been teaching for a long time.
मैं लम्बे समय से पढ़ा रहा था
Had I been teaching for a long time?
क्या मैं लम्बे समय से पढ़ा रहा था?

Future Tense

Tense Affirmative Sentence Interrogative Sentence Notes
Future Indefinite I shall teach.
मैं पढ़ाऊँगा/मैं पढ़ाया करूँगा
Shall I teach?
क्या मैं पढ़ाऊँगा?/मैं पढ़ाया करूँगा?
Future Continuous Tense I shall be teaching.
मैं पढ़ाता रहूँगा
Shall I be teaching?
क्या मैं पढ़ाता रहूँगा?
Future Perfect Tense I shall have taught before Gopal comes.
गोपाल के आने से पहले मैं पढ़ा चुकूँगा
Shall I have taught before Gopal comes?
क्या गोपाल के आने से पहले मैं पढ़ा चुकूँगा?
Future Perfect Continuous Tense I shall have been teaching for two hours.
मैं दो घंटे से पढ़ा रहा हूँगा
Shall I have been teaching for two hours?
क्या मैं दो घंटे से पढ़ा रहा हूँगा?

आशा है आप सभी को दिए गये Hindi Tense Chart की मदद से समझ में आ गया होगा। अगर आप को ज़रा भी समझ आ गया हो तो आप घर पर ही इस तरह के Sentences बना के देखे और घर पर ही प्रैक्टिस करें। बहुत जल्द ही इन सभी टेन्स को हम एक एक करके डिटेल्स में समझने की कोशिश करेंगे।

Disclaimer
Disclaimer: SSCGuides.com does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly Contact Us. Thank You!